मुख्यमंत्री ने मतदान के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई हैं । जरूरी है सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता मतदान करें।
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के सोलन विकास खण्ड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है।
बैठक में लगभग 15 सदस्यों ने भाग लिया।
एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि रेस सुबह 8 बजे शुरु होगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के कण्डाघाट विकास खण्ड की 09 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। कण्डाघाट विकास खण्ड में ग्राम पंचायत कनैर, कोट, बाशा, रहेड़, सिरीनगर, झाझा, नगाली, छावशा तथा सतड़ोल में मतदान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के लिए 02.00 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी देवेन्द्र चौहान ने बताया कि विभिन्न राज्यों के विजेता छात्र नौ प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन स्टूडियो सैन्टरों से कर रहे हैं।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि सरकार ने उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया है।
जिलाधीश राघव शर्मा ने पोलिंग स्टाफ को मतदाताओं से कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आज कुल 1,19,442 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें सोलन विकास खण्ड में 18972, कुनिहार विकास खण्ड में 25434, कण्डाघाट विकास खण्ड में 9765, धर्मपुर विकास खण्ड में 22911 तथा नालागढ़ विकास खण्ड में 42360 मतदाता हैं।