उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बंसल ने कहा कि HPTU अध्ययन केंद्र के माध्यम से इन सभी महापुरुषों के साथ साथ अन्य महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की जायेगी। जिसका मुख्य उद्देश्य अध्ययन,अध्यापन,शोध एवं अन्य समसामयिक विषयों को छात्रों,अध्यापकों, नीति निर्धारकों और अन्य हितधारकों तक पहुंचाने का होगा। अध्ययन केंद्र की स्थापना पर प्रो. बंसल ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को बधाई दी।