चौपाल
शिमला जिला के तहसील चौपाल के पुंदर परगना के मकड़ोग पंचायत के तहत कुरग गांव की 110 वर्षीय सुंदी देवी का निधन हो गया है। रविवार को उनके अंतिम संस्कार में हज़ारों लोग शामिल हुए।अंतिम संस्कार के वक़्त साफ़ आसमान के बावजूद हल्की बूँदाबांदी भी हुई।
स्वर्गीय सुंदी देवी अपनी याददाश्त एवं मिलनसार स्वभाव के कारण इलाक़े में विशेष पहचान रखती थी । वह अपने पीछे 76 वर्षीय बेटा दौलत राम , 5 पोते, 8 पड़पोते , पड़पोतियों सहित क़रीब 50 सदस्यों का परिवार छोड़ गयी। सुंदी देवी के बारे में जानकारी उनके पोते सोहन लाल रप्टा ने दी । उन्होंने बताया कि सुंदी देवी को टायफ़ाईड हो गया था और तीन दिन बीमार रहने के बाद संसार से विदा हो गयी। उन्होंने बताया कि अंतिम वक़्त तक उनकी याददाश्त , आँखों की नज़र और सुनने की क्षमता बहुत अच्छी रही । वह लम्बे समय के बाद बीमार पड़ी थीं। सोहन लाल ने बताया कि अंतिम संस्कार के वक़्त मौसम बिलकुल साफ़ था लेकिन फिर भी हल्की बूँदाबांदी हुई। ऐसा लगा जैसे नेक बुज़ुर्ग महिला की मौत पर आसमान भी रोया हो ।