Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

नशे की प्रवृति से सामाजिक, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसानः एसडीएम

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | November 16, 2019 05:36 PM
ऊना,
 
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज महिला आईटीआई ऊना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने की। 
कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि नशे की प्रवृति से सामाजिक, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान होता है। नशे की दलदल में धंसने के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, इसलिए सभी युवाओं को इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में किसी भी नई चीज की ओर आकर्षित होने की स्वाभाविक प्रवृति होती है लेकिन नशे का आकर्षण घातक हो सकता है। नशा पूरे परिवार को विनाश की ओर ले जाता है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने पर बल दिया और कहा कि युवा इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक इस विशेष अभियान के शुरूआत की है और इस अभियान के तहत पूरे जिला ऊना में प्रतिदिन विभिन्न विभाग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे व युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
विशेषज्ञों ने बताए नशे के दुष्प्रभाव
महिला आईटीआई में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। आयुर्वेद विभाग की डॉ. जगजीत कौर देहल ने योगा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के टिप्स दिए और साथ ही कहा कि नशे की दलदल में फंसने से बचने के लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा। पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने नशा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप के माध्यम से जानकारी साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। डॉ. अजय अत्री ने युवाओं को बताया कि नशा किस तरह शरीर को नुकसान पहुंचाता है और नशे की ओवरडोज के कारण मौत भी हो सकती है। शिक्षा विभाग से मास्टर ट्रेनर अश्वनी शर्मा तथा समाज सेवक शक्ति मेहता ने युवाओं को खेल के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि नशे से बचा जा सके। तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने युवाओं से प्रदेश सरकार के इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की। आईटीआई प्रधानाचार्य बी.एस. ढिल्लों ने जहां नशे की गंभीर समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वहीं इससे पहले मुख्यतिथि का कार्यक्रम में आने पर स्वागत भी किया। 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने रक्तदान शिविर में तोड़ा अपना ही पुराना रिकार्ड नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में रक्तदान शिविर 6 फरवरी को ।  92  पंचायतों   ने की  टीबी मुक्त पंचायत की दावेदारी- सीएमओ कराणा के बटाला गांव में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में जांचा 92 ग्रामीणों का स्वास्थ्य,बांटी दवाइयां
-
-
Total Visitor : 1,63,86,505
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy