आनी,
खण्ड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटवा का जमा एक का छात्र सतीश कुमार 5 जनवरी से 9जनवरी 2019 तक जम्मू कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिया में भाग लेगा । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शांता ठाकुर ने बताया कि सतीश कुमार बचपन से ही खेलकूद गतिविधियों में काफ़ी सक्रीय है । सतीश कुमार ने वर्ष 2014 में अंडर 14 वर्ग में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तेलंगाना ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया था।
सतीश कुमार भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है। प्रधानाचार्य राजेश ठाकुर ने विद्यालय और सतीश कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है ।
वहीं, युवा भारत के जिलाध्यक्ष दीवान राजा ने सतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चें विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । आज विशेषकर खेल क्षेत्र में आनी के युवा और युवतियों ने राष्ट्रीय स्तर तक क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।