Thursday, April 25, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
देवता कोट भझारी के सानिध्य् में ग्रामीण मेले की धूमएसडीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितआयुर्वेद के महत्व बारे जानकारी दी गईस्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोरशिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजितरतन चंद निर्झर 43 पोलिंग स्टेशन में पैदल यात्रा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए करेंगे जागरूक, मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना हरी झंडी  दिखा कर करेंगे रवाना युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी: नरेंद्र अत्रीकन्या  विद्यालय में  सोमवार  से  शुरू  होगा  दस दिवसीय  संस्कृत  संभाषण शिविर
-
देश

हमीरपुर : पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक रही गणतंत्र दिवस की धूम , धूमल ने दरब्यार में फहराया तिरंगा , टपरे में सम्मानित हुए 60 लोग

-
रजनीश शर्मा | January 26, 2020 10:35 PM


रविवार को हमीरपुर जिला में पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक गणतंत्र दिवस की धूम देखी गयी। पंचायतों में जहाँ पंचायत प्रधानों ने ध्वजारोहण किया तो उपमंडल स्तर पर एसडीएम ने तिरंगा लहराया। इस मौक़े पर भव्य परेड का आयोजन हुआ और कई लोगों को सम्मानित किया गया।

हमीरपुर :-

उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री  बिक्रम सिंह ने आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने ध्वजारोहण कर भव्य परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, गृह रक्षक वाहिनी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट एंड गाईड, त्वरित प्रतिक्रिया दल, गृहरक्षक बैंड तथा विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

इन्होंने की परेड की अगवानी

इस अवसर पर निकाली गई भव्य परेड की अगवानी परेड कमांडर उप निरीक्षक पूजा ने की। इसके अतिरिक्त निरीक्षक अजेश कुमार (पुलिस), प्लाटून कमांडर विजय कुमार (गृह रक्षक), मीना कुमारी (महिला गृह रक्षक), मनोज कुमार(एनसीसी), साहिल कुमार (एनसीसी), शीतल मौर्य (स्काऊट एंड गाईड), ईतिका ठाकुर, अर्पित शर्मा, अनीष कुमार आयुष भाटिया, नमन शर्मा (एनएसएस), अभिषेक कुमार (मटाहणी स्कूल), उप निरीक्षक कुलदीप कुमार (त्वरित प्रतिक्रिया दल) तथा हवलदार महेंद्र सिंह (गृह रक्षक बैंड) ने विभिन्न टुकड़ियों का नेतृत्व किया। जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में गठित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की कमान दिया चौधरी व शर्मन के हाथों में रही।

हमीरपुर न्यायिक परिसर

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हमीरपुर राकेश कैंथला ने 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को भी नमन किया। पुलिस टुकड़ी के जवानों ने सलामी दी और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कांता वर्मा, अतिरिक्त न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या ज्योति पटियाल सहित परमा नंद, रमेश डोगरा, विजय और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरब्यार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरब्यार में गणतन्त्र दिवस व वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी स्कूल की साल भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और उपलब्धियों से अभिभावको को अवगत कराया बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान रंगारंग नृत्य प्रस्तुति कर सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन जीत लिया कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्ति देश की आन बान और शान भारत देश के वीर जवानों को याद करते हुए नृत्य व नाटक द्वारा सभी अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया।

ग्राम पंचायत टपरे ( टौणी देवी )

ग्राम पंचायत टपरे में पंचायत प्रधान रजनीश कुमारी चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस मौक़े पर पंचायत स्तर पर 60 लोगों को सम्मानित किया गया। पंचायत द्वारा सम्मानित किए गये लोगों में पूर्व सैनिक , आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और वार्ड पंच शामिल हैं। इस मौक़े पर बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ विषय पर विशेष चर्चा भी की गयी।


ग्राम पंचायत बारीं ( टौणी देवी )

ग्राम पंचायत बारीं की प्रधान बबीता चौहान ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर पंचायत घर में ध्वजारोहण किया । इस मौक़े पर उन्होंने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

एन॰आई॰टी॰ हमीरपुर

71 वाँ गणतंत्र दिवस एन॰आई॰टी॰ हमीरपुर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. विनोद यादव,निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर, ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात एन.सी. सी., एन.एस.एस. के नौसेना एवं थल सेना के छात्र सैनिकों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा परेड की गयी।

इसके अलावा आकाशवाणी हमीरपुर , उपमंडल बड़सर, नादौन , सुजानपुर , ग्राम पंचायत कैहरवी , ग्राम पंचायत बराड़ा, ग्राम पंचायत पुरली , इत्यादि से भी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाए जाने के समाचार मिले हैं।

 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और देश खबरें
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी को उतारा मैदान में Breaking: मंडी से कंगना रनौत और कांगड़ा से डॉ राजीव भारद्वाज होंगे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी Delhi CM अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार, उनके घर से किया गया गिरफ्तार. कांग्रेस के बागी विधायकों की अगली सुनवाई दूसरे सप्ताह में होगी सुनवाई हमीरपुर से अनुराग ठाकुर शिमला से सुरेश कश्यप को मिला टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे : नंदा रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) में सुरक्षा सप्ताह समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित संजीव रंजन ओझा देखेंगे DGP संजय कुंडू का कार्यभार. जेपी नड्डा से मिले हर्ष महाजन राजेंद्र राणा ने हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष से दिया इस्तीफा
-
-
Total Visitor : 1,64,69,839
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy