ऊना,
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार विशेष बच्चों के साथ अपने आवास पर होली का त्यौहार मनाएंगे। यह जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि होली के अवसर पर प्रेम आश्रम तथा आश्रेय संस्थानों के संचालकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
संदीप कुमार ने जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के चलते होली पर सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है। अगर किसी भी व्यक्ति में खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं तो वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। सभी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं। खांसते हुए या फिर छींक मारते हुए नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें और जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उससे उचित दूरी बना कर रखें। जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें।