Friday, March 29, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
रामपुर जल विद्युत स्टेशन में 23 वें आंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्‌डी टूर्नामेन्ट का आगाज राज्यपाल ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ कियाघर में लगी आग का जश्न मना रहे जयराम ठाकुर : चंद्र कुमारभाजपा नेताओं ने रुकवाई हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक मदद : सीएमआओ हम स्कूल चले, नव भारत का निर्माण करें।सीएम के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी सुजानपुर सीट , राजेंद्र राणा ने भाजपा में शामिल हो दी चुनौती, कांग्रेस कैंडिडेट की घोषणा में देरी बढ़ाएगी उलझनपरिवर्तन :  जय श्री राम के नारों के बीच राजेंद्र राणा का भाजपा ने किया स्वागतशिव के तांडव के बाद श्री राम से हुआ मिलन : आशीष शर्मा
-
अंदर की बात

कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा :अजय वशिष्ट

-
अजय वशिष्ट | May 09, 2020 11:10 AM
अजय वशिष्ट

शिमला ,

कोरोना महामारी का विश्व संकट दुनिया के 212 देशों तक पहुंच चुका है l कोरोना महामारी को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारी चिंता व्यक्त की है, उनके अनुसार यह महामारी विश्व युद्ध के बाद मानव पर सबसे बड़ा खतरा हैl विश्व को चेतावनी देते हुए कहा एक तरफ महामारी लोगों को मार रही हैं दूसरी ओर अर्थव्यवस्था भी मंदी की तरफ बढ़ रही है lअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर अमेरिकी से कठिन दिनों के लिए तैयार रहने को कहते हुए चेताया है कि आगामी सप्ताह बहुत दर्दनाक हो सकते हैं lन्यूयॉर्क में हालात सबसे गंभीर है राज्य के गवर्नर एंड्रयू को गो ने चेताया कि चकि यह संकट खत्म होने से पहले हजारों की जान ले सकता हैl विश्व के शक्तिशाली देश भी इस समय इस वायरस के आगे अपने आप को को बेबस महसूस कर रहे हैं lभारत के प्रधानमंत्री ने संयम और जो संकल्प का संदेश भारतीयों को दिया, उसके काफी सकारात्मक संकेत देखने को मिले यही कारण है कि अभी तक काफी हद तक भारत इस महामारी को नियंत्रित करने में सफल रहा है ,लेकिन इस पर पूर्ण विजय प्राप्त करने के लिए अब आगे परीक्षा की घड़ी आ गई है ,जब तक 100% यह लॉक डाउन सफल नहीं होता तब तक हम इस महामारी से निजात नहीं प्राप्त कर सकते l आज हम सभी भारतीयों को एक बार पुनः दृढ़ संकल्पित होने का अवसर आ गया है ताकि हम देश पर आए इस इस संकट का सामना कर सकें| दुनिया में इस महामारी से इस समय लगभग 40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2 लाख 76 हजार से अधिक मोत हो चुकी है हैं जिसमें अमेरिका में मृतकों की संख्या लगभग 75000 के पार हो चुकी है और भारत में यह मृतकों संख्या लगभग 1986 है और संक्रमितों की संख्या 59000 के आसपास है l  इस महामारी से जहां एक और राष्ट्रीय क्षमता कमजोर होती है, वही गरीबों पर सबसे बुरा असर पड़ता है।

जनहित में एन .एस. एस अपील

कोरोना महामारी के इस संकट में प्रदेश के एन.एस.एस विद्यार्थी व प्रोग्राम ऑफिसर जनसाधारण को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंl जो संकट की घड़ी में एक सराहनीय कदम हैl इस समय प्रदेश में लगभग 65000 से अधिक एन.एस.एस विद्यार्थी व 12 सौ से अधिक प्रोग्राम ऑफिसर हैं lजब भी आप -अपने 10 -10 सगे संबंधियों या मित्रों से बातचीत करें तो कृपया सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार साबुन से हाथ धोना, तथा मास्क प्रयोग करने के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बारे में अवश्य बातचीत करें तथा" महामारी मे जागरूकता ही(Social Distancing ) बचाव का संदेश" अवश्य देंl इस तरह हम सभी के प्रयासों से लगभग एक समय में 700000(सात लाख) से अधिक लोग जागरूक हो सकेंगे lलोगों को भी यह संदेश आगे सगे संबंधियों तक पहुंचाने का अनुरोध करेंl प्रदेश के अंदर इस समय लगभग एनएसएस से जुड़े लगभग 1200 एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर है जो जागरूकता के साथ-साथ अपनी सामर्थ्य अनुसार महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, लोगों को आरोग्य सेतु एप व IGOT डाउन लोड करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के अभियान में और तेजी लाए l लॉक डाउन समाप्त होने के बाद भी लंबे समय तक एन ए स ए स को समाज सेवा के लिए आगे आना होगा, चाहे सामाजिक दूरी बनाये रखने में सहयोग करने की बात हो, चाहे जरूरत मंद लोगो को मास्क वितरित करने की बात हो, व इस दिशा में एक बड़े स्तर पर क्रोनl से बचाव पर जागरूकता अभियान चलाना हो इ न सब अभियानो मे एन ए स ए स की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।

वह यह प्रयास करें कि उनके आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे l इस संकट के समय जब भी आपकी प्रशासन को आवश्यकता हो, आप ज़न हित मे हमेशा तत्पर रहें l जय एन एन, एस, जय हिमाचल इस महामारी से बचाओ रखने के लिए कुछ टिप्स हमें हमेशा ध्यान में रखने पड़ेंगे जो आज समय की मांग है lजितने कम लोग बाहर, संक्रमण उतना कमl सच जाने अफवाहों से बचें, अफवाहों से बचें l हाथ साफ, रखने दूरी बनाने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करें l इस समय घरों में बच्चे अपने आप को अकेला सा महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्हें वास्तविकता से अवगत करवाना हमारा परम कर्तव्य है l उन्हें व्यस्त रखना, उन्हें घर के सदस्यों की मदद करने के लिए प्रेरित करना और योग का सहारा लेकर शारीरिक सक्रियता बढ़ाना आवश्यक है lयह उचित समय है जब आप अपने बच्चों को घर में, घर का काम सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं जो भविष्य में उनके काम आ सकती है बच्चों को पेंटिंग, म्यूजिक, गार्डनिंग पर अपने आपको व्यस्त रखना चाहिए ताकि उनके दिमाग में नकारात्मक विचार ना आए और वह मानसिक तनाव से बच सकें l इसके साथ विद्यालयों का यह प्रयास हो कि वह अपने अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन होमवर्क दे तो विद्यार्थी अपने आपको व्यस्त रख सकते हैl हमेशा मास्क का प्रयोग करे l

आयुष मंत्रालय के द्वारा अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी कुछ कारगर टिप्स दिए गए......

आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी रोग-प्रतिरोधक शक्ति और क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के परखे गए कई पारंपरिक उपायों पर एक एडवाइजरी जारी की गई है।

1. पूरे दिन गर्म पानी पीजिए...
2. प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम और ध्‍यान का अभ्यास करें|
3. खाना बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन जैसे मसालों के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है|
4. रोज सुबह 10 ग्राम (1 चम्‍मच) च्यवनप्राश लें, मधुमेह रोगियों को शुगर फ्री च्यवनप्राश खाना चाहिए|
5. तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सोंठ और मुनक्‍का से बनी हर्बल टी दिन में एक या दो बार पीजिए, अगर आवश्‍यक हो तो अपने स्‍वाद के अनुसार गुड़ या ताजा नींबू का रस मिलाएं|
6. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डाल कर दिन में एक या दो बार लें|

सरल आयुर्वेदिक प्रक्रिया...

1. नाक का अनुप्रयोग :
सुबह और शाम नाक के नथुनों में तिल का तेल/ नारियल का तेल या घी लगाएं|
2. ऑयल पुलिंग थेरेपी :
एक चम्‍मच तिल या नारियल का तेल मुंह में लीजिए, उसे पिएं नहीं बल्कि 2 से 3 मिनट तक मुंह में घुमाएं और फिर थूक दें। उसके बाद गर्म पानी से कुल्ला करें। ऐसा दिन में एक या दो बार किया जा सकता है|

सूखी खांसी/ गले में खराश के दौरान की प्रक्रिया

1. पुदीने के ताजे पत्तों या अजवाईन के साथ दिन में एक बार भाप लि जा सकती है|
2. खांसी या गले में जलन होने पर लौंग पाउडर को गुड़/ शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 से 3 बार लिया जा सकता है|

ये उपाय आम तौर पर सामान्य सूखी खांसी और गले में खराश को ठीक करते हैं। हालांकि अगर ये लक्षण बरकरार रहते हैं तो डॉक्‍ट से परामर्श लेना बेहतर होगा।

 अजय वशिष्ट
‌ सदस्य एन एस एस राज्य सलाहकार समिति
‌ शिक्षl निदेशालय एचपी
‌ प्रोग्राम ऑफिसर एन एस एस
 राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय संजौली शिमला हिमाचल प्रदेश 171006

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और अंदर की बात खबरें
https://youtu.be/sORW3-IETxk?si=e58PuhC8b_Ult-l5 कितना साफ पानी पी रहे आप...एलईडी स्क्रीन पर मिलेगी जानकारी राजकीय भाषायी कर्मचारियों के प्रति प्रदेश सरकार का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं; हेमराज ठाकुर हाटियों ने दी सरकार को दीपावली तक की मोहलत ट्रांसपोर्ट सोसायटी सदस्य पवन की सदस्यता सहायक रजिस्ट्रार ने की बर्खास्त विधानसभा में जोर-जोर से गूंजा पत्र बम का मामला नारी शक्ति वंदन विधेयक 'नारी शक्ति' 'राष्ट्र शक्ति' की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : योगी दो दोस्तों ने खाली सींरींज से बना दी जेसीबी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने रद्द किया कल होने वाला Post Graduate और B.Ed का Exam हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HPAS का 23 जुलाई को होने वाली परीक्षा टली, अगस्त में होगी परीक्षा। हार्ट अटैक से बचना है तो लिंक पर क्लिक करें और पूरा पढ़ें।
-
-
Total Visitor : 1,63,87,321
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy