Thursday, April 25, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
देवता कोट भझारी के सानिध्य् में ग्रामीण मेले की धूमएसडीएम की अध्यक्षता में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितआयुर्वेद के महत्व बारे जानकारी दी गईस्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोरशिमला शहरी व ग्रामीण विस क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजितरतन चंद निर्झर 43 पोलिंग स्टेशन में पैदल यात्रा कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए करेंगे जागरूक, मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना हरी झंडी  दिखा कर करेंगे रवाना युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी: नरेंद्र अत्रीकन्या  विद्यालय में  सोमवार  से  शुरू  होगा  दस दिवसीय  संस्कृत  संभाषण शिविर
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

टेली मेडिसिन सेवा बनी लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | May 10, 2020 08:35 PM

मंडी, 

 

मंडी जिला में टेली मेडिसिन सेवा (फोन पर चिकित्सकीय सलाह) लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया बनी है। खासकर दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों के लिए फोन पर चिकित्सकीय सलाह बड़ी फायदेमंद साबित हो रही है।
गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू के बीच आयुर्वेद विभाग मंडी ने हाल ही में लोगों के लिए टेली मेडिसिन सेवा शुरू की थी। इसके जरिए मंडी जिला के लोग घर बैठे फोन पर आयुर्वेदिक डॉक्टरों से चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। अभी 80 से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा बताते हैं कि लॉकडाउन की स्थिति में टेलीमेडिसिन का चलन बढ़ा है। इससे हो रहे फायदे को देख लोगों का रूझान इस ओर बढ़ रहा है।
वे बताते हैं कि जिला के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं, इन नंबरों पर सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर लोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।
उन्होंने लोगों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ लने की अपील की है।
इन नंबरों पर करें संपर्क
डॉ. गोविंद राम शर्मा का कहना है कि लोग स्वास्थ्य संबंधी किसी सलाह के लिए उनके मोबाइल नंबर 94594613555 पर संपर्क कर सकते हैं।  
इसके अलावा जिला में 15 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को टेलीमेडिसिन सेवा के तहत दायित्व सौंप गया है और वे फोन और व्हाट्सऐप के जरिए लोगांे को स्वास्थ्य सलाह दे रहे हैं।
कोई भी व्यक्ति किसी चिकित्सकीय परामर्श के लिए वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राकेश ठाकुर (एमएस ऑर्थोपेडिक्स) के मोबाइल नंबर 9418008933, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास वर्मा (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 9736494227, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज मेहरा (एमडी पंचकर्मा)  के मोबाइल नंबर 7976250311, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशांत ढिल्लो (एमडी शल्य तंत्र, सामान्य सर्जरी) के मोबाइल नंबर 8988071567, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनिका शर्मा (एमडी शल्य तंत्र, सर्जरी) के मोबाइल नंबर 9418143403, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज वर्मा (एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418308909, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत (एमडी काया चिकित्सा, मेडिसन) के मोबाइल नंबर 8894099494, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता कटवाल (एमडी पैथोलॉजी, रोग निदान) के मोबाइल नंबर 9459759575, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप जम्वाल(एमएस शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल नंबर 9418226391, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितांशु मांटा (बीएएमएस) के मोबाइल नंबर 8894425001, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेम लता (एमडी संहिता एवं सिद्धांत) के मोबाइल नंबर 9459059574, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृति गुप्ता (एमडी शल्य तंत्र, ईएनटी) के मोबाइल 9418112653, वरिष्ठ होमोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष गर्ग के मोबाइल नंबर 9418166166 और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीना ठाकुर (एमडी स्वस्थ वृत्त एवं योग) के मोबाइल नंबर 9816873753 पर संपर्क कर सकता है।
मधुयष्टियादि काढ़ा बढ़ाएगा रोग प्रतिरोधक क्षमता
डॉ. गोविंद राम बताते हैं कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रदेश आयुर्वेदिक विभाग ने खासतौर पर मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) तैयार किया है। इसे मुख्यमत्री जय राम ठाकुर ने 1 मई को शिमला से लॉंच किया था।
उनका कहना है कि यह आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिरक्षण तंत्र को मजबूत करने में बड़ा असरदार है। इसे प्रथम चरण में कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, वरिष्ठ नागरिकों और राज्य के सभी कोरोना मुक्त हुए लोगों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इसके अलावा लोग अपने घर पर भी मुलेठी, मुनक्का, दालचीनी, बनक्शा इत्यादि का प्रयोग कर आयुर्वेदिक काढ़ा बना सकते हैं। इसके सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
निरंकारी एकता दिवस में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल  ने किया रक्तदान राजकीय  प्राथमिक पाठशाला महालियत में चिकित्सा शिविर आयोजित अच्छे  स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है-ओम कांत ठाकुर कराणा में 53 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जाँच आयुष  हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने
-
-
Total Visitor : 1,64,70,083
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy