चौपाल (नेरवा)
नेरवा हुली से विधुत आपूर्ति होने वाले उपमंडल चौपाल के क्षेत्र में गुरुवार को विधुत आपूर्ति बंद रहेगी अधिशाषी अभियंता विधुत मंडल चौपाल चमेल सिंह ने बताया कि हुली झिकनीपुल लाइन पर खतरा बन चुके कुछ पेडों कि टहनियों कि कांट छांट और लाईन कि मरम्मत की जानी है लिहाजा गुरुवार सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी मौसम खराब होने अथवा किसी अन्य कारण से यह कार्य अगले दिन शुक्रवार को किया जाएगा