शिमला,
राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुन्गा इलाके में अश्वनी खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित(Unbalance) होकर खाई में जा गिरी। बीती रात हुए इस हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल(police constable) की घटनास्थल पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को आईजीएमसी में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल की पहचान अविनाश के रूप में हुई है और वह राज्यपाल की पायलट गाड़ी का चालक था। इस दुर्घटना में सचिन व शुभम घायल हुए हैं।
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कार सवार एक व्यक्ति घटनास्थल पर मृत मिला, वहीं दो अन्य चोटिल थे। उन्होंने कहा कि मृतक पुलिस कांस्टेबल है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।