सिमला अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सिज डे
शिमला।
राजधानी के उपनगर संजौली स्थित सिमला अस्पताल में शनिवार को नर्सेज दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर अस्पताल को विशेष रूप स सजाया गया और फ़्लोरेन्स नाइटेंगल की याद में केक काटा गया जो सभी स्टाफ व अस्पताल में दाखिल मरीजों को भी बांटा गया। अस्पताल की नर्सेज की अधिकारी प्रियादर्शिनी ठाकुर का कहना है की हमारा मुख्य उद्देश्य बीमार लोगो की सेवा करना है, व अपने आस पास के सभी लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में नर्स श्रद्धा वर्मा ,जय भारती ,रचना ,नीलम ,चंदरकला ,मोहिनी व पूनम ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस लिए मनाते है अंतरराष्ट्रीय नर्सिज डे
ये दिवस फ़्लोरेन्स नाइटेंगल के जन्म दिवस पर हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है । फ़्लोरेन्स नाइटेंगल ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बिना किसी लोगो की सहायता से घायल हुए लोगो की सेवा की व् उनके घाव पर मरहम पट्टी की थी ।वे रात-रात भर जाग कर एक लालटेन के सहारे इन घायलों की सेवा करती रही इस लिए उन्हें लेडी विथ दि लैंप का नाम मिला था। उनकी प्रेरणा से ही नर्सिंग क्षेत्र में महिलाओं को आने की प्रेरणा मिली थी।