चौपाल ( नेरवा)
सागर गोगटा ने और आरजू ने नीट की परीक्षा की उतीर्ण
चौपाल के होनहार छात्रों ने किया क्षेत्र का नाम रौशन
चौपाल क्षेत्र के मड़ावग इलाके से संबंध रखने वाले युवा सागर गोगटा ने मैडिकल साइंस में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इस उपलब्धि के चलते सागर गोंगटा के माता पिता गदगद है इस उपलब्धि के लिए छात्र सागर ने स्कूल के शिक्षकों एवं माता पिता को इसका श्रेय दिया वहीं अन्य छात्रा आरजू ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इन दोनो ने अपने क्षेत्र की सेवा करने का सपना संजोया हुआ है।
इस उपलब्धि के चलते सागर गोंगटा के माता पिता गदगद है इस उपलब्धि के लिए छात्र सागर ने स्कूल के शिक्षकों एवं माता पिता को इसका श्रेय दिया एक अन्य छात्रा आरजू ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इन दोनो ने
अपने क्षेत्र की सेवा करने का सपना संजोया हुआ है। आरजू के पिता मोहम्मद गुलजार पुलिस विभाग नेरवा में हेड कांस्टेबल है व सागर गोगटा के पिता बालम गोगटा पेशे से पत्रकार व मड़ावग क्षेत्र के व्यवसाई हैं। छात्रों की इस उपलब्धि से अभिभावक विद्यालय प्रबंधन व समस्त तहसील नेरवा,चौपाल गौरवान्वित है। इन छात्रों से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी इसी तरीके से विद्यालय के नाम को चार चांद लगाने का कार्य करें इसी संदर्भ में मेधावीयों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नेरवा स्कूल में किया गया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमेश भारद्वाज प्रोफेसर इतिहास व अमन शर्मा प्रोफेसर इकोनॉमिक्स ने शिरकत कर मेधावीयों को पारितोषिक से नवाजा और जीवन में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने भी इन 4 छात्रों सहित अन्य 40 मेधावीयों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी कहा कि जिस तरीके से 1951 में अस्तित्व में आए इस विद्यालय ने कई नायाब हीरे तराशे हैं हम उम्मीद करते हैं कि आगामी भविष्य में भी यह सफर इसी तरह से जारी रहेगा ताकि इस प्रतिष्ठित संस्थान का परचम सदैव यूं ही उपलब्धियों से लहराता