मडावग,
नव निर्मित भवन का श्री गणेश , सरस्वती विद्या मंदिर मडावग ने आज अपने नव निर्मित भवन का श्री गणेश किया ,जिसमे प्रबंधक सिमिति के सदस्य अभिभावक व प्रधानचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मडावग व आचार्य अध्यापक व अध्यापिका शामिल हुए प्रबंध सिमित व विधालय परिवार दवारा इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया की आगामी स्तर की कक्षाए नव निर्मित भवन में ही प्रारम्भ की जाएगी। इस भवन के निर्माण से विधालय परिवार तथा पुनदर के अभिभावक के इच्छाऐ पूर्ण हो गई। आगामी सत्र में नव निर्मित भवन सरस्वती विद्या मंदिर मडावग में सभी पुनदर वासियो का विधयालय परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत है।