शिमला,
भारत में कोविड.19 से ठीक होने की दर लगभग 91 प्रतिशत हो गयी हैए और इन मामलों में मृत्यु दर घटकर मात्र 1.5 प्रतिशत रह गयी है। इसका एक कारण है मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) का कड़ाई से पालन जिसका मकसद ही था कोविड.19 का प्रसार कम करना। प्रसिद्ध आयुर्वेदिक विशेषज्ञ शुद्धि आयुर्वेद के आचार्य मनीष, जिन्होंने आयुर्वेद के एक लेबल शुद्धि आयुर्वेद की स्थापना की है का मानना है कि जहां तक कोविड.19 का सवाल है मोदी सरकार द्वारा सोच.समझ कर लागू किये गये प्रतिबंधों के अलावा भारत में एक और प्रमुख कारण है जिसके चलते हमारी स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है।आचार्य मनीष ने कहा निम्न मृत्यु दर, उच्च रिकवरी दर, मामलों की अल्प तीव्रता और अधिकांश मामलों में कोई लक्षण दिखाई न देना आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग से की गयी प्रतिरक्षा.वृद्धि द्वारा संभव हुआ है। अब जब सर्दियों के मौसम में दूसरी लहर सामने है और टीकाकरण अभी भी अनुमान के दायरे में है ऐसे में मुझे लगता है भारत में आयुर्वेद ही सबसे अच्छा टीका है जो कोविड.19 के खिलाफ काम कर रहा है। आचार्य मनीष ने श्वसन स्वास्थ्य में सुधार के लिए जड़ी.बूटी आधारित औषधियों के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में कई विकल्प उपलब्ध हैं जो श्वसन प्रणाली को मजबूत करते हैं।आचार्य मनीष ने कहा, आयुष ने आधिकारिक तौर पर प्रतिरक्षा.बढ़ाने वाले प्रोटोकॉल की घोषणा की है और हमारे शोध आधारित एवं आयुष अनुमोदित इम्युनिटी.बूस्टिंग पैक के माध्यम से आयुर्वेद के प्रसार के मामले में शुद्धि आयुर्वेद सबसे आगे है। इन