आनी,
आनी पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात को आनी से करीब 8 किलोमीटर दूर निगान शवाड सड़क मार्ग पर एक कार में सवार दो युवकों से 750 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि आनी पुलिस का एक दल मुख्य आरक्षी राजेश कुमार की अगुवाई में रूटीन पेट्रोलिंग पर था कि शकेलड़ नामक स्थान पर शवाड की ओर से तेज रफ्तार में एचपी 06 बी 1692 मारुति ऑल्टो के 10 कार आ रही थी।
जिसे चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें शिमला जिला के ननखड़ी खण्ड के गाहन गांव निवासी वाहन चालक 29 वर्षीय रमन पुत्र शिव राम और 29 वर्षीय बन्टी पुत्र शेर सिंह सवार थे।
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके डैश बोर्ड के नीचे प्लास्टिक के एक छोटे से बैग में 750 ग्राम चरस बरामद की गई।
जिसके बाद पुलिस ने चरस समेत दोनों लोगों को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।