आनी,
आनी क्षेत्र में जब से कोरोना महामारी के मामले सामने आए हैं तब से लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के कुल 2716 लोगों के आरटीपीसीआर व रैट सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से आरटीपीसीआर के 1535 और रैट के 1181 सैम्पल लिए गए। इनमें 276 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार सिविल हॉस्पिटल आनी में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 276 मामलों में से आरटीपीसीआर के 105 और रैट सैम्पलिंग के 171 मामले हैं।जबकि इनमें अब 120 मामले कोरोना एक्टिव के हैं, जिनमें गम्भीर रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आईजीएमसी शिमला व नेर चौक हॉस्पिटल रैफर किया गया है।बीएमओ आनी डॉ, बीपी मैहता ने बताया कि आनी सिविल हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण के अब तक आये कुल 276 मामलों में से 156 लोग रिकवर हो गए हैं, जबकि शेष 120 एक्टिव संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन व होम कोरोनटीन में रखा गया है और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध करवाई जा रही है, और उनका उपचार भी किया जा रहा है।उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से एतिहात बरतने औऱ सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है।