शिमला,
शिमला के ढली- कुफरी सड़क संपर्क मार्ग पर पर एक ट्राला बिजली के खंबे से टकरा गया जिससे ढली- कुफरी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया हरियाणा नंबर का ये ट्राला बिजलीं के खंबे लेकर रामपुर की ओर जा रहा था ! लेकिन ज्यादा भार और बड़ा होने के कारण ढली-कुफरी की चढ़ाई में बिजली के खंबे से टकरा गया गनीमत यह रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई! पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर ट्रक को साइड कर दिया है व यातायात के लिए सड़क को खोल दिया गया है ट्रक के फंसने से यातायात लगभग 2 घंटे तक अवरुद्ध रहा !