शिमला ।
राजधानी के कालीबाडी में 4 दिवसीय आल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन की 63वीं अखिल भारतीय नाट्य एवम् नृत्य स्पर्धा का आगाज हुआ ।प्रतिस्पर्धा मंचन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची नगर निगम महापोर कुसुम सदरेट ने आयोजकों और प्रतिभागियों की होंसला अफजाई करते हुए आयोजक वर्ग का धन्यवाद व्यक्त किया ।पहले दिन नाट्य एवम् नृत्य प्रतिस्पर्धा में पहुंचे प्रतिभागियों के नृत्य कौशल मंचन ने तमाम दर्शक वर्ग का मन मोह लिया खासकर दिव्यांग प्रतिभा प्रस्तुति देख दर्शक दीर्घा में मौजूद हर किसी ने प्रतिभागियों के हुनर की तारीफ़ करने को मजबूर कर दिया ।इस दौरान प्रतिस्पर्धा आयोजक एवम् प्रसिद्ध एक्टर रोहिताशव सुदर्शन गौड़ ने हिमालयन अपडेट से बात करते हुए हिमाचली युवा प्रतिभा के हुनर की तारीफ़ करते हुए हिमाचली युवाओं के नाटक कौशल की प्रशंसा की ।रोहिताशव ने कहा की मेहनत के दम पर काबिल बन्ने वाले के लिए सफलता के द्वार हमेशा खुले रहते हैं ।उन्होंने बताया की 4 दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न राज्यों के 600 प्रतियोगी हिस्सा लेने पहुंचे हैं,और इस दौरान करीब 40 नाटक जबकि 250 नृत्य प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी ।