चौपाल,
पिछले तीन वर्षों से लंबित मांगों पर सरकार के द्वारा गौर न करने पर हिमाचल प्रदेश संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवं कानूनगो महासंघ के फरमान पर सभी पटवारियों और कानूनगो ने अपने कार्यलयों में मोमबती जलाकर काम किया। इससे पूर्व प्रदेश के सभी पटवारी और कानूनगो ने दफ्तरों और फील्ड में काले बिले लगाकर तीन दिन तक काम किया। अगर सरकार ने मांगो को पूरा नही किया तो सभी पटवारी और कानूनगो निजी फोन पर व्हाट्सएप पर सूचना देना बन्द कर देंगे संघ के अध्यक्ष राज कुमार भरद्वाज ने कंहा कि हम तीन दिन और काले बिले और मोमबती जलाकर विरोध करेगे अगर मांगे ना मानी गई तो अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा !