शिमला ।
गेयटी में राजधानी के विशेष व् दिव्यांग बच्चों के लिए मैजिक शो आयोजकों व् प्रशासन के सौजन्य से निशुल्क मैजिक शो आयोजित किया गया ।शिमला ढली स्थित विशेष बच्चों के संस्थान के 140 छात्रों,टूटीकंडी बालिका आश्रम की 60 छात्राओं सहित चक्कर शेल्टर होम के 7 बच्चों ने विश्वप्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर के जादू ट्रिक्स का आनंद लिया ।मैजिक शो के दौरान विभिन्न जादू क्रियाएँ देखकर बच्चे खिलखिला उठे ।जादूगर सम्राट द्वारा प्रस्तुत किये गए "वाटर ऑफ़ इंडिया" "रंगीन इंद्रजाल" और "कटिंग ए लेडी हाफ" जैसी जादुई ट्रिक्स देख बच्चे जहाँ खूब खिलखिलाए तो वहीँ जादू की विभिन्न क्रियाओं को देख बच्चों ने हैरानगी भी महसूस की ।शो के दौरान जादूगर सम्राट शंकर द्वारा कन्या-भ्रूण हत्या,"सेव वाटर" और "पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ" जैसे महत्वपूर्ण सन्देश देकर सबका मन मोह लिया ।इस दौरान विशेष बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी बिखेरने के अपने उद्देश्य में जादूगर सम्राट ने विशेष बच्चों के मध्य पहुंचकर फ़ोटो खिंचवाए और बच्चों की प्रतिक्रियाऐं जानी ।यहाँ बता दें की विश्वभर में 28000 शो अयोजित कर अपनी जादू की कला बिखेर चुके जादूगर सम्राट शंकर द्वारा गेयटी में आगामी 20 जून तक शो आयोजित किये जायेंगे ।