सोलन,
सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथत चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के पांच विकास खण्डों की 82 ग्राम पचंायतों में मतदान हो रहा है।
के.सी. चमन ने कहा कि जिला के सोलन विकास खण्ड में प्रथम चरण में आज 13, कुनिहार विकास खण्ड में 19, कण्डाघाट विकास खण्ड में 09, धर्मपुर विकास खण्ड में 15 तथा नालागढ़ विकास खण्ड में 26 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आज कुल 1,19,442 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें सोलन विकास खण्ड में 18972, कुनिहार विकास खण्ड में 25434, कण्डाघाट विकास खण्ड में 9765, धर्मपुर विकास खण्ड में 22911 तथा नालागढ़ विकास खण्ड में 42360 मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डों में पोलिंग पार्टियां राज्य सरकार के निर्देशानुसार नियमानुरूप कार्य कर रही हैं। मतदान प्रातः 08.00 बजे आरम्भ हुआ तथा सांय 04.00 बजे तक जारी रहेगा। कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी सामान्य मतदान के समाप्त होने के उपरान्त निर्धारित प्रोटोकोल के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना आज ही मतदान समाप्त होने क उपरान्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में आरम्भ होगी। जिला परिषद सदस्य तथा खण्ड विकास समिति सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवारी, 2021 को की जाएगी।