शिमला,
डायमलर इंडिया कमर्शियल वैहिकल्स (डीआईसीवी) ने आज अपनी भारतबेंज़ कमर्शियल वाहनों की श्रृंखला में आठ नए उत्पाद प्रस्तुत किए। नई ग्राहक केंद्रित विशेषताओं एवं डिज़ाईन के तत्वों के साथ कंपनी ने छः नए ट्रक्स एवं दो नई बसों का प्रदर्शन किया। अप्रैल, 2020 में बीएस-6 वाहनों की बिक्री शुरू होने के बाद से भारतबेंज़ ने अपना बाजार अंश लगभग दोगुना कर भारत में अपना नेटवर्क 250 टचप्वाईंट्स तक बढ़ा लिया है। इनोवेशन संचालित मार्केट फोकस एवं कस्टमाईज़्ड समाधान प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ भारतबेंज़ के कमर्शियल वाहनों की नई श्रृंखला अतुलनीय विश्वसनीयता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाईन की गई है। आज कंपनी ने छः नए ट्रक - बीसेफ एक्सप्रेस (वैक्सीन के परिवहन के लिए रीफर ट्रक), 1917आर, 4228आर टैंकर, 1015आर$, 42टी एम-कैब, एवं 2828 कंस्ट्रक्शन वाहन का अनावरण किया। जल्द ही सड़कों पर उतरने वाली भारतबेंज़ की दो नई बसों में 50 लोगों के बैठने की क्षमता वाली वाईड-बॉडी 1017 एवं 1624 चेसिस पैराबोलिक सस्पेंशन के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कंपनी ने बीसेफ पैक प्रस्तुत किया, जिसमें ड्राईवर्स एवं यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने वाली विशेषताएं हैं, जो संपूर्ण पोर्टफोलियो में मिलेंगी।
सत्यकाम कार्य, एमडी एवं सीईओ, डायमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स ने कहा, ‘‘आज के तेजी से बदलते वातावरण में समाज की परिवर्तनशील जरूरतों को पूरा करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर हमने खास कोविड-प्रिवेंशन फीचर के साथ भारतबेंज़ की नई विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की है। नए व वर्तमान ग्राहकों, दोनों को उद्योग के सर्वश्रेष्ठ टीसीओ एवं हमारे नए लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ अपडेटेड पोर्टफोलियो से खुशी मिलेगी, जो ग्राहकों को भारतबेंज़ में अपनी निष्ठा रखने का पुरस्कार देने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
भारतबेंज़ के बीएस-6 ट्रक एवं बस श्रृंखला ‘प्रॉफिट टेक्नोलॉजी’ प्रदान करने के लिए मशहूर है, जिससे सर्वश्रेष्ठ फ्यूल एफिशियंसी, बेहतर सुरक्षा व कम्फर्ट, अतुलनीय विश्वसनीयता, सबसे कम मेंटेनेंस खर्च एवं कनेक्टेड ट्रक व बसें मिलते हैं।
वैक्सीन का सुगम वितरण सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों के लिए भारतबेंज़ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ प्रस्तुत की। बीसेफ एक्सप्रेस 10 टन से 42 टन तक के बिल्ट रीफर ट्रक्स की श्रृंखला है, जो फार्मा एवं वैक्सीन के लॉजिस्टिक्स के लिए बनाई गई है। मौजूदा प्रदर्शित किया गया वाहन मजबूत 2823आर प्लेटफॉर्म पर बना है, जो अपनी विश्वसनीयता, तीव्र टर्न-अराउंड टाईम एवं कम मेंटेनेंस के लिए मशहूर है।
भारतबेंज़ के ट्रकः 1917आर 20, 22, 24 और 31 फुट के लोड विकल्पों में उपलब्ध है, जो हाईवे पर अनेक तरह के उपयोग के लिए उत्तम हैं और यह एफएमसीजी एवं ई-कामर्स जैसे सेक्टर्स में माल ढुलाई के श्रेष्ठ विकल्प हैं। यात्रा के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के मामले में जनता की समस्याओं को संबोधित करने के लिए, भारतबेंज़ 50 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ ऑल -न्यू 1017 बस प्रस्तुत कर रहा है, जो स्टाफ, स्कूल एवं कॉलेज के लिए उपयुक्त है। अतिरिक्त क्षमता द्वारा ग्राहक सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर सकेंगे और बस यात्रा का सुरक्षित अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
भारतबेंज़ का बीसेफ पैक भारतबेंज़ के सभी ट्रकों में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दिया गया है। इस पैक में इन्फेक्शन-प्रूफ फैब्रिक सीटें हैं, जो संक्रमण को फैलने से रोकती हैं। लॉयल्टी प्रोग्राम ग्राहकों को वाहन की खरीद, सर्विस या स्पेयर पार्ट्स के लिए भारतबेंज़ आउटलेट पर खर्च किए गए हर एक रुपये के लिए प्वाईंट एकत्रित करने में मदद करता है। एकत्रित किए गए प्वाईंट्स को किसी भी भारतबेंज़ आउटलेट पर रिडीम कर सेवा के बिल का भुगतान किया जा सकता है।