आनी,
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में चुनकर आये नए प्रतिनिध के शपथ समारोह जारी है। इसी कड़ी में आनी उपमंडल के निरमंड खण्ड में बुधवार को शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में निरमंड खंड की सराहना पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ढोल नगाडे बजाकर शपथ समारोह में शामिल हुए। प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश व आउटर सिराज में नए युवाओं को चुनकर भेजा है निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस कार्यक्रम में शामिल हुए है। समारोह के मुख्यतिथि एस डी एम चेतसिंह शामिल हुए।उन्होंने निरमंड खंड के सभी प्रधानों,उप प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। एस डी एम ने सम्बोधन में कहा कि गाँव की जनता ने आप सभी प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है। अतः सभी जनप्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं पर खरें उतरें। उन्होंने कहा कि सरकारी बजट से गाँव के विकास को आगे बढ़ाए। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा ने कहा कि पांच सालों के लिए 64 प्रधान उप प्रधान व बीडीसी चुने गए है ।सभी पंचायते महीने में दो बार बैठक अवश्य करें। और अधूरे व नए विकास कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समय रहते पूरा करें। इस कार्यक्रम में एस डी एम चेतसिंह,सहायक आयुक्त बीडीओ प्रिया नागटा, तहसीलदार कौशल,प्रधान प्रेम ठाकुर,गुरदयाल ठाकुर,एकता शर्मा,सरोजबाला,सहित निरमंड खंड के 64 नव निर्वाचित प्रधान,उप प्रधान शामिल थे।