मंडी,
वन,युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की की अध्यक्षता में रिवालसर में हुए जनमंच में नगर पंचायत रिवालसर और साथ लगती 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में उनके साथ विधायक इंद्र सिंह गांधी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोअर रिवालसर, सरध्वार, दरब्यास, दूसरा खाबू, रियूर, समलौण, सिध्याणी, सरकीधार, कोठीगैहरी, धानू तथा नगर पंचायत रिवालसर के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।
लाभार्थियों को बांटी एफडीआर
इस मौके वन मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 13 बच्चियों की माताओं को एफडीआर भेंट कीं और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बधाई पत्र और कंबल वितरित किए।
उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम मुहिम के तहत स्कूल परिसर में पौधा लगाया।
इसके अलावा सांकेतिक रूप में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के 5 लाभार्थियों को निशुल्क गैस चुल्हे व कनेक्शन और कल्याण विभाग की गृह निर्माण योजना के 5 लाभार्थियों को 75-75 हजार की प्रथम किश्त के लाभ पत्र वितरित किए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को प्रोत्साहित करने को सांकेतिक तौर पर 4 युवाओं को हेल्मेट भी वितरित किए।