,आनी,
आनी खण्ड की लफाली पंचायत के नगाणी गांव के समीप बिजली के खंभे के पास विस्फोट के बाद लावा जैसा पदार्थ निकलने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने मौके का दौरा किया। उन्होंने मौके पर से सेम्पल इकट्ठा कर दिया है, जिसे भूवैज्ञानि सर्वेक्षण को भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट और लावे जैसे पदार्थ की असलियत का पता चल सकेगा।
तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि लावा जैसा पदार्थ जमीन पर बिखरा तो था जो अब ठोस हो चुका था।
उन्होंने बताया कि मौके पर से अधिकांश लावा जैसा पदार्थ गायब था, जिसे जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एकत्र कर लिया होगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह लावा प्रतीत नहीं होता,लेकिन इस विस्फोट और लावे की सच्चाई का पता रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।