आनी,
आनी खण्ड की कराना पँचायत के पर्यटन स्थल पनेउ में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ के मौके पर कराना पंचायत की नवनिर्वाचित प्रधान आशा देवी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के आयोजकों में से एक रूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उस दौरान प्रधान आशा देवी के साथ उनकी पँचायत का पूरा कोरम मौजूद रहा।
रूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उदघाटन समारोह के दौरान मैच रॉयल स्टार झांजा वर्सेस न्यू नागा स्पोर्ट्स क्लब चपलान्दी के मध्य खेले गए पहले मैच में नई नागा सपॉर्ट्स क्लब चपलान्दी की टीम जीत गयी है।