नेरवा,
उपमंडल चौपाल के तहत ग्राम पंचायत भराणू के भूट गाँव में सोमवार सुबह आग लगने से तीन कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया ! आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार की जीवन भर की जमा पूँजी जलकर राख हो गई है ! पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना घटी उस समय मिस्त्री का काम करने वाला प्यारे लाल पुत्र रतनु काम के सिलसिले में भराणू गया था एवं उसके बच्चे स्कूल गए थे तथा पत्नी पड़ोस में किसी के घर गई थी ! प्यारेलाल की पत्नी जब एक अन्य महिला के साथ घर की तरफ जा रही थी तो उन्हों ने घर से धुंआ निकलते देखा ! जब वह घर के बाहर पंहुची तो उसने देखा की घर के अंदर भयंकर आग लगी है और घर का सारा सामान आग की चपेट में आ गया है ! इन महिलाओं ने शोर मचा कर आग लगने की सूचना गाँव वालों को दी ! गाँव वालों ने एकत्रित हो कर कड़ी मशकत से आग पर काबू पाया और अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया,परन्तु तब तक प्यारेलाल का मकान सामान सहित राख के ढेर में तब्दील हो चुका था ! पुलिस को दिए ब्यान में प्यारेलाल की पत्नी ने आग लगने की वजह सिलेंडर का लीक होना बताया है ! घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम और तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पंहुचे ! राजस्व विभाग की टीम नुक्सान का आकलन करने में जुट गई है ! तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा ने प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये नकद,राशन,कम्बल व बिस्तर आदि की फौरी राहत प्रदान की है ! एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है ! आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये के नुक्सान का अनुमान है ! पीड़ित परिवार तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाया है !