चौपाल,
विधानसभा में सत्ता के नशे में चूर होकर जो कृत्य विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने विपक्ष के साथ किया है ,उसको जनता माफ नहीं करेगी चौपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनीश दीवान ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से जयराम सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है वो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे । जो विधानसभा उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जी और विधायको के साथ धक्का मुक्की की है उसको चौपाल युवा कॉंग्रेस माफ नहीं करेगा । और विधानसभा अध्यक्ष ने जो कॉंग्रेस विधायकों का निलंबन किया है उसका चौपाल युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है, यदि इस निंदनीय कृत्य की विधानसभा उपाध्यक्ष ने माफी नहीं मांगी तो हमारा ये विरोध एक आंदोलन बनेगा , और जयराम की तानाशाह सरकार के ख़िलाफ़ विधानसभा का घेराव करेगा। युवा कॉंग्रेस ये अपमान सहन नहीं करेगा , विधानसभा में विपक्षियों की आवाज़ को दबाने और धक्का मुक्की करने के प्रति युवा कॉंग्रेस ने पुरजोर विरोध जताया है जिसमे हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव प्रेम डोगरा व युवा कॉंग्रेस सदस्य साहिल दीवान , राहुल दीवान , सिदार्थ कास्टा, अक्षित दीवान , मंजीत नेगी इस मौके पर मुख्य रूप से कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता चौपाल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता महासचिव व पंचायत समिति सदस्य हेमंत डोगरा ,दिनेश चौहान ,यशवंत चौहान ,संतोष नेगी ,अनूप अजटा , अखिल नेगी , बन्टू नेगी और किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष बलबीर रचाईक महिला कॉंग्रेस NSUI सेंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।