राम मंदिर में शिव पार्वती की हुई शादी
कोरोना महामारी से छुटकारे की की गई प्रार्थना।
शिमला,
पूरे देश में शिवरात्रि के दिन को त्यौहार की तरह मनाया गया और शिवालयों में भी भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली क्योंकि कोरोना की बंदिशों के चलते मंदिरों में लंबे समय तक प्रवेश निषेध था लेकिन हाल ही में मंदिरों के खुलने के बाद शिवरात्रि पहला त्यौहार है जिस वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ी।शिमला के शिवालयों में भी भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली।भक्तों ने शिव को दूध, दही, भाग, बेल पत्र और भस्म अर्पित किया और कोरोना महामारी से छुटकारे की प्राथना की।
शिमला के मिडल बाजार में स्थित शिवालय के पुजारी वासुदेव ने बताया कि मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है शिवरात्रि का विशेष महत्व है इस दिन भोलेनाथ का मां पार्वती के साथ विवाह हुआ था. आज के दिन बाबा भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है इसलिए लोग व्रत करते हैं और भोले बाबा को दूध दही बेलपत्र भांग धतूरा अर्पण करते हैं और मन की कामनाओं को भोले बाबा के सामने रखते हैं जिन्हें बाबा पूर्ण करते है। उन्होंने बताया कि रात्रि के चार प्रहरों में बाबा की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।
वन्ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज का दिन का विशेष महत्व है आज के दिन की पूजा अर्चना से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मन की कामनाओं को पूर्ण करते हैं।भक्तों ने शिव भगवान से कोरोना से छुटकारे की प्रार्थना भी की।
वंही शिवरात्रि के मौके पर शिमला के गंज कृष्ण मंदिर से भोले बाबा की बारात भी निकली जो राम मंदिर पहुंची जंहा पर शिव पार्वती की शादी हुई।राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था।शिमला सिद्धिविनायक सेवा मंडल ट्रस्ट के प्रधान आशुतोष ने ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शिव भगवान की बारात निकाली गई है और राम मंदिर शिव पार्वती की शादी की जाएगी।