नेरवा,
नेरवा में गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं के अब मारामारी का सामना नहीं करना पडेगा ! नेरवा में गैस सिलेंडर की पर्चियां काटने के लिए काउंटर खुल गया है,जहां पर माह में दो बार दो दो दिनों तक गैस सिलेंडर की पर्चियां कटेगी ! गैस के लिए नेरवा में होने वाली इस मारामारी के मुद्दे को व्यापार मंडल नेरवा ने 3 नवंबर को नेरवा में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष सरकार के चीफ व्हिप व जनमंच के संयोजक नरेंद्र ब्रागटा के समक्ष उठाया था ! नरेंद्र ब्रागटा ने गैस उपभोक्ताओं को होने वाली कठिनाइयों को समझते हुए नेरवा में गैस की पर्चियां काटने के लिए व्यवस्था करने के आदेश जारी किये ! चीफ व्हिप के आदेशों के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की गैस एजेंसी ने नेरवा में काउंटर खोल कर महीने में दो बार दो दो दिन एक,दो व 15 - 16 तारिख को नेरवा में पर्चियां काटने की व्यवस्था की है ! गैस लेने के लिए पर्चियां काटने की यह प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गई है ! अब गैस लेने के लिए लोगों न तो लाइन में लगना पडेगा और ना ही धक्का मुक्की से जूझना पडेगा ! पहले नेरवा में जब गैस की गाड़ी आती थी तो गैस की पर्चियां गाड़ी की खिड़की पर काटी जाती थी ! पर्चियां कटवाने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लगने शुरू हो जाते थे एवं गैस की गाड़ी नेरवा पंहुचने तक उपभोक्ताओं की लम्बी लम्बी कतारें लग जाती थी ! नेरवा में गाड़ी पंहुचने पर उपभोक्ताओं में पर्चियां कटवाने के लिए होड़ लग जाती थी व इस दौरान खूब धक्का मुक्की भी होती थी ! पर्चियां कटवाने के लिए उपभोक्ताओं में खूब मारामारी होती थी ! गैस लेने के लिए होने वाली इस मारामारी के बीच गैस का वितरण करने आये कर्मचारियों को भी सिरदर्दी का सामना करना पड़ता था ! कई बार तो नौबत बहसबाजी तक की आ जाती थी ! नेरवा में पर्चियां काटने के लिए काउंटर खुलने से उपभोक्ताओं के साथ साथ गैस एजेंसी कर्मचारियों को भी बहुत बड़ी राहत मिली है ! पर्चियां काटने के लिए व्यापार मंडल नेरवा के महासचिव रमेश कांटा ने अपने संस्थान हनी सूद के भवन में काउंटर के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है ! व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा,उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट,कोषाध्यक्ष अमन सूद,महासचिव रमेश कांटा व नेरवा के गैस उपभोक्ताओं ने नेरवा में पर्ची काटने हेतु काउंटर खोलने पर सरकार के चीफ व्हिप नरेंद्र ब्रागटा,चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों का धन्यवाद व्यक्त किया है !