रामपुर बुशहर,
हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला एवं कार्यालय रामपुर का भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण गिरने के कगार पर है। भवन की दीवारों में कई जगहों पर क्रैक्स आए हुए हैं जिनकी मुरम्मत कई सालों से नहीं की गई है। हालांकि भवन की निचली मंजिल में कर्मचारियों के क्वार्टर भी हैं लेकिन बिजली के मीटर व तारें खुली पड़ी हैं बोर्ड टूटी फूटी हालत में हैं जिनसे कभी भी शार्ट सर्किट का खतरा हो सकता है। भवन की यह हालत पिछले चार पांच साल से चली आ रही है, बरसात के दिनों में पानी के साथ आस पास का मलबा यहां जमा हो जाने के कारण कर्मचारियों को काम करने में खासी दिक्कत पेश आती है और उन्हें बिजली का करंट लगने का खतरा बना रहता है। कर्मचारियों ने अपनी समस्या परिवहन मंत्री को भी बताई लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले। उनका कहना है कि यदि समय पर रिपेयर नही की गई तो जर्जर भवन गिर सकता है।
उधर जब इस बारे रीजनल मैनेजर गुरबचन सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वास्तव में भवन की हालत ठीक नहीं है विभाग के उच्चाधिकारियों को भवन की मुरम्मत के लिए करीब साढ़े चार लाख का एस्टीमेट भेजा गया है लेकिन उसकी स्वीकृति अभी तक नहीं आई है, धन का प्रावधान होने के बाद ही मुरम्मत का काम किया जा सकेगा।