Friday, April 19, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
स्वीप के अंतर्गत भरमौर विधानसभा क्षेत्र में  कुवारसीं, बजोल, बडेई और  दाडवी में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजितएसडीएम अर्की ने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र में चलाया विशेष जागरूकता अभियानवर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वर्ग दुखी : कश्यपगोंदपुर बुल्ला और भडियारां में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूकगोंदपुर बुल्ला और भडियारां में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूकउपायुक्त का 'नशा मुक्त ऊना' बनाने के लिए सभी के समन्वित प्रयासों पर बलमहिला उत्थान के लिए जो कार्य मोदी सरकार ने 10 वर्षा में किये वो कांग्रेस पार्टी 50 वर्षों के शासन में भी नहीं कर पाई : बिंदलराष्ट्र के लिए कांग्रेस के दो प्रधानमंत्रियों ने दिया सर्वोच्च बलिदान : अनिरुद्ध सिंह 
-
कर्मचारी

अपर महानिदेशक एसएसबी ज्योर्तिमय चक्रवर्ती ने किया प्रशिक्षण केंद्र सराहन का दौरा

-
December 12, 2018 07:32 PM

 

रामपुर बुशहर, 

सशस्त्र सीमा बल के अपर महानिदेशक ज्योर्तिमय चक्रवर्ती, भारतीय पुलिस सेवा, नई दिल्ली द्वारा हिमाचल प्रदेश के सराहन बुशैहर में स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल का भ्रमण किया गया। इस मौके पर ज्योर्तिय चक्रवर्ती द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र सराहन में वर्तमान समय में प्रगतिशील 81 एम.एम. मोर्टार पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं से विभिन्न विषयों पर परिचर्चा की गयी। प्रत्येक प्रशिक्षु की मोर्टार संचालन क्षमता एवं दक्षता को स्वयं परखा गया क्योंकि इस अश्त्र के संचालन में पूर्ण प्रशिक्षण एवं पारंगता प्राप्त न होने पर जान-माल हानि का भी खतरा रहता हैं। चक्रवर्ती द्वारा बतलाया गया कि आज के इस माहौल में जिस प्रकार विश्व परिपटल में अशांति का माहौल बन रहा है उसके लिए भारतवर्ष को अपनी आत्मसुरक्षा, दृढ़ता एवं शत्रु देशों व राष्ट्र्विरोधी ताकतों के प्रत्योत्तर हेतु भारतीय सेना एवं केन्द्रीय पुलिस बलों को आधुनिक हथियारों, आयुद्वों एवं विभिन्न तकनीकों में प्रशिक्षण प्रदान कर सेना एवं अद्र्वसैनिक बलों को आधुनिक एवं विभिन्न शस्त्त्रों के संचालन व परिचालन में पारंगत बनाना है। इसी उद्देश्य के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल द्वारा हिमांचल प्रदेश के सराहन बुशैहर में प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सशस्त्र सीमा बल कार्मिकों के अतिरिक्त विभिन्न केन्द्रीय पुलिस बलों एवं प्रदेशों के पुलिस बल कार्मिकों को 81 एम. एम. मोर्टार फायरिंग, 7.62 एम.एम.जी. फायरिग, काउंटर इन्सरजेन्सी एवं जंगल वार फेयर इत्यादि का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर हथियारों/आयुद्वों में दक्षता एवं विपरीत व विषम परिस्थितियों में निर्वाह करने हेतु पारंगत किया किया जा रहा है। 

अपर महानिदेषक सषस्त्र सीमा बल ज्योर्तिय चक्रवर्ती जी द्वारा सषस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण क्षेत्र परिसर, फायरिंग रेंज का भी निरीक्षण किया गया एवं प्रदान किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया व  प्रशिक्षण केन्द्र सराहन में कार्यरत अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों की सराहना कर भविष्य में इसी प्रकार के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए निर्देशित किया। वर्तमान समय में प्रषिक्षण केन्द्र सराहन में 81 एम. एम. मोर्टार एवं 7.62 एम.एम.जी. कोर्स के 9वें बैच में विभिन्न वाहिनियों से 29 प्रशिक्षु कार्मिक सम्मिलित हुए एवं प्रशिक्षण पूर्ण किया। उपरोक्त जानकारी कमांडेंट कृष्ण् लाल पुरी प्रशिक्षण केन्द्र सशस्त्र सीमा बल सराहन द्वारा प्रदत्त की गयी।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और कर्मचारी खबरें
आरती गुप्ता को पदोन्ति, होंगी I&PR की निदेशक 108 और 102 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के लगभग 1800 कर्मचारी सोमवार को जिला उपायक्तों के माध्यम से नियुतम वेतन को लेकर देंगे ज्ञापन । कैबिनेट सब कमेटी के निर्णय से जगी JOA-IT सहित अन्य पोस्ट कोड आस कर्मचारी एरियर भुगतान के आज तक के इतिहास में अजीबोगरीब अधिसूचना ; हेमराज ठाकुर हिन्दी और संस्कृत अध्यापकों को टी जी टी पदनाम प्रदान करने के बावजूद भी सी0 एण्ड वी0 अध्यापक की श्रेणी में रखना न्याय संगत नहीं; हेमराज ठाकुर आईजीएमसी सुरक्षा कर्मियों ने ठप्प किया काम हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण इंटक यूनियन द्वारा चुने गए नवनिर्वाचित सदस्य आऊटर सराज जेसीबी यूनियन के प्रधान बनें रफ्तार ठाकुर पत्रकार को मातृ शोक अगर नहीं हुई बहाली तो कोर्ट ही रास्ता
-
-
Total Visitor : 1,64,51,550
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy