Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
शिक्षा

आर्यान्श विद्या मंदिर मिडल स्कूल रघुपुर कोठी ने वार्षिक पारितोषिक उत्सव की धूम

-
December 19, 2018 08:27 PM

 

 
 
आनी,
खण्ड की ग्राम पंचायत कराड के कोठी गांव स्थित आर्यान्श विद्या मंदिर मिडल स्कूल रघुपुर कोठी ने अपना वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में मुंडदल  पंचायत के युवा कर्मठ एवम जुझारू प्रधान ज्ञान ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।विद्यालय के चेयरमैन चेतराम कटोच  ने  मुख्यातिथि को टोपी ,मफ़लर व बैज पहनाकर सम्मानित किया  और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में  कराड पंचायत की प्रधान बन्ति देवी,सेवानिवृत्त  अधीक्षक मंगल चन्द कटोच, डॉ,अभिनव रिक्की चैहान,ध्यान ठाकुर तथा पत्रकार, लेखक व साहित्यकार छबिन्द्र शर्मा  विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की  । विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष  संजय कुमार ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।  । बच्चों ने एकल गान,समूह गान,पहाड़ी नृत्य,पंजाबी भंगड़ा तथा नाटी नृत्य समेत कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी । "स्वच्छ भारत" थीम पर आधारित नाटक ने  आम जनमानस को  पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया ।  छात्र छात्राओं ने पारम्परिक परिधानों में  खूबसूरत नाटी प्रस्तुत करके बाहावाही लूटी । विद्यालय प्रधानाचार्य ममता ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय द्वारा वर्षभर में शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेल-कूद समेत विज्ञान जगत में उपलब्धियों का व्यौरा प्रस्तुत किया ।  कार्यक्रम  के मुख्यातिथि प्रधान ज्ञान ठाकुर ने अपने संबोन्धन में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन नीरस है । आज के प्रतियोगी युग में हमें शिक्षा जैसे सशक्त माध्यम से आगे बढ़ने की सख्त आवश्यकता है । उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा के अलावा खेल-कूद और विज्ञान जगत में भी बच्चों को आगे बढ़ने और कुसंगति और बुरी आदतों से दूर रहने की बात कही । उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्यारह हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की । उन्होंने विद्यालय में वर्ष भर शिक्षा,खेल-कूद,संस्कृति और विज्ञान जगत की गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे बच्चों को अपने कर कमलों से  सम्मानित किया । इससे पूर्व विद्यालय की एमडी अनिता ठाकुर ने विद्यालय के इतिहास औऱ इसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षिका पूजा कटोच और शिक्षक धर्मपाल ने किया। इस दौरान कराड पंचायत की प्रधान बन्ति देवी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अपनी ओर से 21 सौ रु की राशि भेंट की। इस दौरान मुख्यातिथि प्रधान ज्ञान ठाकुर  के साथ प्रधान बन्ति देवी,सेवानिवृत् अधीक्षक मंगल चन्द कटोच,डॉ, अभिनव रिक्की, ध्यान ठाकुर,छबिन्द्र शर्मा,स्कूल के चेयरमैन चेतराम,एमडी अनिता ठाकुर,प्रधानाचार्य ममता ठाकुर, डॉ, चमन,युवा समाज सेवी महेंद्र शाह,शिवराम,प्रमोद कुमार मंगला कटोच,पूजा कटोच, धर्म पाल,एसएमसी अध्यक्ष संजय,स्कूल स्टॉफ गीता, उषा,शीशा,पूर्ण चन्द व वीर सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और शिक्षा खबरें
हिन्दी विषय में कक्षा छठवीं में "अक्षरों का महत्व" पाठ हटाना बाल विकास और मनोविज्ञान के अनुसार अनुचित; ठाकुर डीएवी दरकोटी ( टौणी देवी) के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र शिमला का भ्रमण स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन मार्च 2024 में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत सात मार्च 2024 को कक्षा दसवीं के हिन्दी विषय के B और C सीरिज के बहुविकल्पात्मक प्रश्नोत्तरो में टंकण त्रुटियों दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान आईटीआई ऊना में आगामी 5 मार्च को लगेगा रोजगार मेला डीएवी  स्कूल दरकोटी (टौणी देवी) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की तैयारियां जोरों पर  भूल वो भी इतनी बडी::::सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे महान कवि को पाठ्य पुस्तक से हटाना ठीक नहीं ; हेमराज ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा में सम्पन्न हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मिस्का  इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने  मनाया विश्व हिंदी दिवस 
-
-
Total Visitor : 1,63,83,791
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy