Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श विद्यालय तकलेच में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।आबकारी विभाग ने 6805 लीटर अवैध शराब बरामद कीराज्यपाल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा कीप्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति लचर, महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध के मामले : डॉ सीमा ठाकुर सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च : मुख्यमंत्रीराज्यपाल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा कीसीएम के सुजानपुर दौरे ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश , एकजुटता देख सुक्खू का खिला चेहरा मेरा वोट मेरा भविष्य" थीम पर 28 अप्रैल को आयोजित होगी साइकिल रैली
-
राजनैतिक

हिमाचल कांग्रेस में नए अध्यक्ष की ताजपोशी;सुखविंद्र सिंह सुक्खु की छुट्टी, कुलदीप सिंह राठौर की नियुक्ति

-
January 10, 2019 07:55 PM


हमीरपुर,
लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सुखविंद्र सिंह सुक्खु को हटा दिया गया है। उनकी जगह कुलदीप राठौर की ताजपोशी की गयी है।कांग्रेस हाई कमान ने नयी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है। इससे सुक्खु खेमे की हवाईयाँ उड़ गयी हैं जबकि वीरभद्र सिह खेमे में ख़ुशी की लहर है। कुलदीप राठौर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं व पूर्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके हैं । वह एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनावों से पहले हुए इस फेरबदल को वीरभद्र सिंह के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। काफ़ी समय से कांग्रेस का एक खेमा सुक्खु को हटाए जाने की माँग हाई कमान से कर रहा था ।

कुलदीप को वीरभद्र का सपोर्ट

हिमाचल पीसीसी के पूर्व महासचिव कुलदीप सिंह राठौर को वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद प्राप्त है। राठौर और सुखविंद्र सिंह सुक्खु के बीच अध्यक्ष पद को लेकर पहले भी ख़ूब खींचतान चली हुई थी । दोनों ही कई बार पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करते रहे । प्रदेश कांग्रेस का एक धड़ा सुक्खू को हटाने की मांग पर अड़ा हुआ था। इसी को देखते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने हाल में तमाम फासलों को मिटाकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से भी मुलाकात की थी। मुलाकात में वीरभद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री दोनों कुलदीप सिंह राठौर को अध्यक्ष बनाने के लिए सहमत हुए थे।

दिल्ली दरबार में राठौर ही थे प्रमुख दावेदार

जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह राठौर ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा से मिलकर इस बारे लम्बी चर्चा की। सुक्खू को भी आनंद शर्मा का करीबी माना जाता रहा है। ऐसे में यह मुलाकात काफ़ी मायने रखती है। आनंद शर्मा की हाँ के बाद कुलदीप सिंह राठौर की नियुक्ति पर आम सहमति बनती नज़र आई।

यह भी सामने आए ये नए चेहरे

इसी बीच विधायक आशा कुमारी, हर्षवर्धन चौहान और रामलाल ठाकुर में से किसी एक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की भी चर्चा होती रही । सुक्खु को हटाने में हुई देरी के बीच ये नाम भी ख़ूब चर्चित रहे । सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पद से हटाने की मांग करने वालों की दलील यह है कि बीते पौने 6 साल में सुक्खू की अगुवाई में पार्टी ने तीन बड़े चुनाव हारे हैं। इसी को आधार बनाकर वीरभद्र सिंह खुद भी तीन साल से राज्य में पार्टी नेतृत्व बदलने की मांग कर रहे थे ।

चारों सीटों पर वीरभद्र सिंह की पसंद के होंगे अब कांग्रेस उम्मीदवार

अब क़यास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप सिंह राठौर के पीसीसी अध्यक्ष बनने से हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस वीरभद्र सिंह की पसंद के उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। सुक्खु के नाम पर जो सम्भावित उम्मीदवार मैदान में कूदने को तैयार हो रहे थे , उन्हें पीसीसी अध्यक्ष की नयी नियुक्ति से गहरा सदमा लगा है।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और राजनैतिक खबरें
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में टटोली सियासी नब्ज , जिताऊ उम्मीदवारों पर मंथन सुजानपुर से किसको मिलेगा कांग्रेस टिकट : पठानिया , जितेंद्र, अरुण , नरेश या भाजपा के किसी रूष्ट नेता को MLA संजय अवस्थी और MLA चंद्र शेखर बने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामलाल मारकंडा ने किया सामूहिक इस्तीफे का ऐलान भाजपा ने जारी करी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची भाजपा नेताओं ने की टंडन से मुलाकात तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी में हुए शामिल कांग्रेस के 6 बागियों ने थामा भाजपा का हाथ तीनों निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा तीन निर्दलीय दे सकतें हैं विधानसभा में आकर इस्तीफा
-
-
Total Visitor : 1,64,61,635
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy