सोलन,
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत अक्षिता लोक नृत्य कला मंच साधुपुल के कलाकारों ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनेड़, भटोलीकलां, नालका, तथा थाना में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जहां उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया वहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी लोगों को बताया।
कलामंच के प्रभारी जय प्रकाश शर्मा तथा कलाकार सतीश कपूर, मोहित शर्मा, भानेश्वर चंद, बलदेव चैहान, कार्तिक तनवर, रामलाल, किरण, सोनिया, काजल, अंजना ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि सोलन ज़िला में वर्तमान में 26 हजार 891 वृद्ध, विधवाओं, दिव्यांगों तथा कुष्ठ रोगियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर सोलन जिला में गत एक वर्ष में 30 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए गए। जनवरी, 2019 से मार्च 2019 तक जिला में सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 8 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को निःशुल्क दवाई नीति योजना की जानकारी प्रदान की। योजना के अंतर्गत जोनल तथा रीजनल अस्पतालों में 330 दवाईयां, सिविल अस्पताल तथा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में 216, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 106 तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 43 दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जा रही है। इस वर्ष योजना के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुनेड़ के प्रधान धिरेंद्र सिंह, उप प्रधान सुरेंद्र सिंह, पंचायत सचिव विजेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, राममूर्ति, रामप्रकाश, ग्राम पंचायत भटोलीकलां की प्रधान सोनू देवी, उप प्रधान गुरमीत सिंह, पंचायत सचिव गुरनाम सिंह, वार्ड सदस्य संदीप कौर, पुष्पा देवी, प्रेमलता, ग्राम पंचायत नालका की प्रधान सोमा देवी, उप प्रधान मस्त राम, पंचायत सचिव हेमलता, वार्ड सदस्य सुमन देवी, चेतराम, चंपा देवी, नेमचंद ग्राम पंचायत थाना के प्रधान तरसेम लाल, उपप्रधन देवी राम, पंचायत सचिव बाबू राम, वार्डसदस्य रेखा देवी, सूच्चा राम, वार्ड सदस्य देशराज, सरोज सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।