चौपाल,
शिमला जिले के रिंकू राजपुर की बॉलीवुड में एंट्री शिमला जिले के मडावग क्षेत्र से सबंध सखने वाले रिंकू राजपूत की मुंबई नगरी में एंट्री हों गई है रिंकू राजपूत जिला शिमला के तहसील चौपाल मडावग क्षेत्र के गांव आदर्श नगर गुटली शकैर गांव के रहने वाले है रिंकू राजपूत की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर मडावग से हुई है और उच्च शिक्षा शिमला से पास की
मुंबई में रिंकू राजपूत को कड़ा संघर्ष करना पड़ा मुंबई जाकर सभी चीजों एकटिंग सिंगिंग मॉडलिंग एक्शन का कौर्स करना पड़ा जिसने इन्हे एकटिंग सिंगिंग मॉडलिंग इन सभी क्षेत्रो में काम मिलने लगा जहा पर इन्हें बॉलीवुड प्रोड्यूसर बलदेब सिंह बेदी ने इन्हें प्रेरित किया और बॉलीवुड एक्टर और लेखक बाबा नितिन चौधरी का भरपूर सहयोग रहा और बॉलीवुड मशुर एक्टर अनिल कपूर निर्देशक मनोज अग्रवाल बॉलीवुड अभिनेता तेज सपरु और कौरेग्रफार रेमो डिसोजा इन सभी लोगों का भरपूर प्रेरणा व सहयोग रहा इसके बाद बॉलीवुड गायक के रूप में पहला गाना (अंगूरी पानी चड गया) लाइन स्टूडियो मुम्बई में रिकार्ड किया गया इसके बॉलीवुड लेखक बाबा नीतिन चौधरी और म्यूजिक निर्देशक 6 जनवरी 2018 को यह आडियो गाना यू ट्यूब पर रलीज किया गया जल्द ही इसका वीडियो रलीज किया जाएगा और इस गाने ने बॉलीवुड यूपी बिहार मुंबई हिमाचल और पंजाब में धूम मचाई इस गाने से रिंकू राजपूत को बॉलीवुड में खूब पहचान मिली इस गाने का विडियो डीवाईन मेलोडीज प्रोडक्शन हॉउस से वीडियो शूट किया गया इसके निर्देशक बालीवुड के मशहूर किशन शेटटी ने वीडियो डायरेक्ट किया और इसके प्रोड्यूसर ऋषि राज है और इन्होने इस प्रोडक्शन हॉउस से पांच हिमाचली वीडियो भी शूट किए गए और सबसे पहला गाना जल्द ही (अंगूरी पानी चड गया) वीडियो डीवाइन मेलोडी हॉउस से रिलीज होगा इससे पहले रिंकू राजपुर काफी हिमाचली गाने कर चुके है जो की हिमाचल में बहुत पसंद किए गए है और पिंकू राजपूत को हिमाचल सरकार के पूर्व सी एम द्वारा उनके अच्छे कार्य के लिए रिंकू राजपुर को समानित किया गया रिंकू राजपूत तीन भाषाओ में गाना गाते है हिमाचली पंजाबी और बॉलीवुड रिंकू राजपूत हजार से ज्यादा पुरे हिंदुस्तान और हिंदुस्तान से बाहर शो कर चुके है रिंकू राजपूत जल्द ही सिंगर व एक्टर के रूप में बॉलीवुड की बड़ी हिंदी व पंजाबी फिल्मो एल्बमो में नजर आएगे जल्दी ही रिंकू राजपूत का पजाबी गाना तेरी गली बिच आंवा जी म्यूजिक कम्पनी से वीडियो रिलिज होगा रिंकू राजपूत अपने सभी दोस्तों टाइगर रपटा इंटरनेशनल रेसलर विनोद चौहान वालीवुड गायक अजीम अख्तर अंशारी अमित सैनी जीत राम जीतू अपने परिवार के सदस्य वीरेंदर गोपटा द्वेंदर गोपटा अंकुश नेगी अनिल चौहान इन सभी का दिल से धन्यवाद करते है और अपने देवी देबताओ नाग देवता दुर्गा माता और सभी देवी देवताओ का आशीर्वाद लेकर एक्टिंग और गायकी के क्षेत्र में छुना चाहते है 9 फरवरी को हिमाचल पहुचते ही हिमाचल प्रदेश के सी एम जय राम ठाकुर से मिलकर आशीर्वाद लिया और पर्व मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल और डीप्टी डारेक्टर हरदयाल भरद्वाज व कई बी जे पी और कांग्रेस के लोगों ने बधाई और आशीर्वाद दिया रिंकू राजपूत ने प्रेस वार्ता में कहा की पुरे हिमाचल के साथ साथ पुरे भारत के लोगों का मुझे आशीर्वाद रहे और में अपने हिमाचल फोक गानों को बॉलीवुड में रीमिक्स करू ताकि हिंदी पंजाबी गोनो की तरह हमारा फोक भी पुरे हिंदुस्तान में सुना जाए