कुल्लू,
कुल्लू में पहली बार कुल्लू-मनाली फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हॉलीवुड, बालीवुड तथा हिमाचल प्रदेश में तैयार की गई फिल्में तथा वृतचित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह बात उपायुक्त यूनुस ने आज यहां जिला सांस्कृतिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य जहां हिमाचल प्रदेश विशेषकर कुल्लू जिला की संस्कृति को बढ़ावा देना है, वहीं जिले में पर्यटन गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहित करना है। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए समितियों के गठन की बात कही, ताकि वित्तीय व अन्य प्रबंध समय रहते किए जा सकें।
यूनुस ने कहा कि कुल्लू में जून माह के दौरान ही नाट्य महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि जिला में थिएटर गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके और उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जिला पुस्तकालय में अतिरिक्त खंड का निर्माण किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों व युवाओं को अध्ययन के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके। उन्होंने परिषद की बैठक हर तीसरे महीने आयोजित करने और साथ ही परिषद के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों को आवश्यक रूप से हर बैठक में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि परिषद में कला-संस्कृति से जुड़े लोगों को ही शामिल किया जाना चाहिए, ताकि उनके सुझावों से परिषद को मजबूती प्रदान की जा सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, अन्य अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।