हमीरपुर,
सांसद अनुराग ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंगड़ में नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन किया तथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की । उन्होंने बच्चों से कहा कि वह जीवन में बुलंदियों को हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्य पृथ्वीराज शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पड़ा। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वर्ष 2018-2019 के सत्र में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा वर्ष पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा इनाम वितरित किए गए। मार्च 2018 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा पहली से बारहवीं तक प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी इनाम बांटे गए। मिस प्रिया कुमारी कक्षा 10 + 2 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी रही। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैप्टन रणजीत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश ठाकुर स्कूल प्रबंधक कमेटी प्रधान, पिंकी देवी ग्राम पंचायत रंगड़, प्रधान नीलम ठाकुर प्रवक्ता श्री बलदेव राणा श्री सुनील दत्त शर्मा, राज कुमार धीमान, आशा देवी, सुमित कुमार अमित, गौरव राज, नवीन कुमार श्री रणवीर राणा, सत्या देवी, राज कुमार धीमान प्रवक्ता इतिहास एवं मैडम सविता भाटिया उपस्थित रहे।