Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
विशेष

हमीरपुर सीट : कैसे बीते तीन दिन , अनुराग कार्यकर्ताओं से लेते रहे फ़ीडबेक, माँ नयना देवी के दरबार भरी हाज़िरी , राम लाल ठाकुर विधानसभा क्षेत्र में रहकर करते रहे हार जीत का आंकलन

-
रजनीश शर्मा | May 22, 2019 03:45 PM


हमीरपुर , 
लोकसभा चुनाव में 19 मई को हुई वोटिंग के बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं संघ फ़ीडबेक लेते हुए तीन दिन निकाले । भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 20 मई को अपने निवास स्थान समीरपुर में ही रहे ।उन्होंने मिलने के लिए आए हर कार्यकर्ता से बात की । अनुराग ठाकुर इस दौरान कार्यकर्ता से फ़ीडबेक लेने के साथ साथ पारिवारिक सदस्यों का हाल चाल पूछते भी नज़र आए । समीरपुर में उनके साथ पिता प्रेम कुमार धूमल भी प्रसन्न मुद्रा में कार्यकर्ताओं में मिलते रहे । इस दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर , ऊना , देहरा , धर्मपुर , जसवां परागपुर तथा अन्य क्षेत्रों के बूथ प्रभारी , मंडल प्रमुख तथा पार्टी पदाधिकारी लगातार समीरपुर पहुँचते रहे । अनुराग ठाकुर 21 व 22 मई को बिलासपुर ज़िला के दौरे पर निकल गये । दौरान वह विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मिले। 22 मई को उन्होंने माँ श्री नयना देवी के दरबार में पहुँच शीश नबाया । बुधवार शाम को वह वापिस हमीरपुर ज़िला स्थित अपने निवास स्थान समीरपुर में पहुँचे । मतगणना वाले दिन वह समीरपुर से हमीरपुर ज़िला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में पहुँच कर मतगणना की पल पल की रिपोर्ट लेते रहेंगे
क्या कहते हैं अनुराग ठाकुर :- अनुराग ठाकुर के मुताबिक़ मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए वह बड़े मार्जिन से जीत के लिए आश्वस्त हैं । उन्होंने कहा कि देश में मजबूत , स्थायी एवं शक्ति शाली सरकार बनाने के लिए जनता ने जनादेश दिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौट रही है।

उधर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर मतदान के बाद तीन दिन तक अपने विधानसभा क्षेत्र नयना देवी में ही व्यस्त रहे । वह इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले ।मतदान के बाद आए एग्ज़िट पोल को लेकर ख़ूब चर्चा होती रही । राम लाल ठाकुर अख़बारों में छपे विश्लेषणों पर नज़र रखते रहे । 22 मई को कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना केंद्रों में अपने काउंटिंग एजेंटों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में व्यस्त दिखे। मतगणना वाले दिन 23 मई को वह देश भर से आने वाले लोकसभा चुनाव के रिज़ल्ट पर नज़र रखेंगे।

क्या कहते हैं राम लाल ठाकुर :- कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर का कहना है कि मतदान के बाद के तीन दिन उन्होंने आम दिनों व आम रूटीन की तरह बिताए । उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल की चारों सीटों पर हुई बम्पर वोटिंग को नए मतदाताओं का वोटिंग के प्रति उत्साह बताया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर मोदीकरण करने का प्रयास किया गया। उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों पर भी सवाल उठाए ।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और विशेष खबरें
उप राजिक मोहर सिंह छींटा सेवानिवृत वन चौकीदार से BO बनने तक का संघर्षपूर्ण सफर । नाम सक्षम ठाकुर योगा में हिमाचल और परिवार का नाम कर रहा ऊँचा विदेश से नौकरी छोड़ी, सब्जी उत्पादन से महक उठा स्वरोजगार सुगंधित फूलों की खेती से महकी सलूणी क्षेत्र के किसानों के जीवन की बगिया मौत यूं अपनी ओर खींच ले गई मेघ राज को ।हादसास्थल से महज दो किलोमीटर पहले अन्य गाड़ी से उतरकर सवार हुआ था हादसाग्रस्त आल्टो में । पीयूष गोयल ने दर्पण छवि में हाथ से लिखी १७ पुस्तकें. शिक्षक,शिक्षार्थी और समाज; लायक राम शर्मा हमें फक्र है : हमीरपुर का दामाद कलर्स चैनल पर छाया पुलिस जवान राजेश(राजा) आईजीएमसी शिमला में जागृत अवस्था में ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपेरशन किसी चमत्कार से कम नहीं लघुकथा अपने आप में स्वयं एक गढ़ा हुआ रूप होता है। इसे यूँ भी हम कह सकते हैं - गागर में सागर भरना
-
-
Total Visitor : 1,63,86,531
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy