Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
क्राइम

पीड़ित अजय ने लगाई सरकार से न्याय की गुहार

-
हिमालयन अपडेट ब्यूरो | September 08, 2019 06:28 PM


मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है!


इससे पहले पीड़ित की ताई पर है अजय के भाई को विषैली वस्तु देकर मारने का आरोप!

फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में हो रही है देरी

पुलिस कर रही है मामले की अनदेखी

शिमला।
उपमण्डल घुमारवी के तहत आने वाली मोरसिंघी पंचायत के मोरसिंगी के गावँ मैं अजय कुमार को 18 अगस्त को उसी के परिवार की ताई के द्वारा सुबह के समय उस पर कुछ गर्म पानी फेंकने का आरोप लगा था लड़का उस पानी से इतना जल चूका है कि मानो उस पर कोई कैमिकल फैंका हो ज्ञात सूत्रों से भी यही पता चला है कि 18 अगस्त को सुबह जब बच्चा अपने आंगन में खड़ा था तो उसकी ताई द्वारा उस पर कोई गर्म पानी की तरह कोई चीज फेंकी गई थी जिन लोगो ने इस लड़के को देखा था उनका कहना है कि उस समय इसके कपड़ो से भी धुंआ उठ रहा था और उसका शरीर पूरी तरह से जल गया लोगों ने जैसे तैसे करके उसे घुमारबी हॉस्पिटल ले जाया गया जंहा से जिला बिलासपुर मैं पीड़ित का इलाज चला हुया है हालत को देखते आज उसे शिमला के लिए रेफर किया गया है इस मामले मे घुमारवी पुलिस ने आरोपियों पर केस तो दर्ज कर दिया मगर लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कारवाई नही की ओर पीड़ित के कपड़े भी पुलिस जांच के लिए ले गई है अब सवाल उठता है कि काफी दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने मैं नाकाम साबित हो रही है

वंही ग्रमीणों ने बताया कि पीड़ित बच्चे की माँ बचपन से ही गूंगी वेहरी है जिस बजह से पुलिस असली कहानी तक भी नही पहुंच पा रही है ।और FiR में मात्र गर्म पानी की रिपोर्ट के आधार पर इस केस को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन पीड़ित लड़के की हालत बहुत नाजुक है जिसे आज शिमला रेफर किया गया है। शिमला का एक निजी अस्पताल अजय बह उसके परिवार को सारी सुविधाएं यानी अजय का ट्रीटमेंट मुफ्त में हो रहा है वहां अजय का
22 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट पुलिस के हाथ नही लगी है। पीड़ित परिवार ने  सरकार से न्याय की गुहार लगाई है ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।

 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और क्राइम खबरें
सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 25 साल की कठोर कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा कलंझड़ी माता मंदिर में चोरों ने उड़ाई नकदी ब्रेकिंग शिमला मर्डर केस मनीष का हत्यारा सत्येंद्र पाल सिंह हिमाचल पुलिस की गिरफ़्त में हरियाणा सिरसा में किया गिरफ्तार Murder माल रोड़ पर युवक पर तेजधार से हमला, युवक की मौत. नौकरी के नाम पर ठगी : युवाओं को बांटे नकली नियुक्ति पत्र ,पांच गिरफ्तार कलयुगी भाई ने अपनी ही बहन भी लूटी अस्मत 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था पप्पू , पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हमीरपुर : चिट्टा रखने के आरोप में बलजिंद्र और लता गिरफ्तार भोरंज के चाव में पुलिस ने पकड़ी 5 किलो 22 ग्राम चरस चरस तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार
-
-
Total Visitor : 1,63,85,783
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy