Friday, March 29, 2024
Follow us on
-
शिक्षा

आनी के दलाश में एसवीएम की 18बीं गणित ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता शुरू

-
छविंदर शर्मा | September 13, 2019 07:27 PM
आनी,
 
आनी खण्ड के अंतर्गत दलाश स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को  एसवीएम की 18वीं संकुल स्तरीय स्कूली गणित ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता शुरू हुई,जिसमें आनी संकुल के अंतर्गत 8 सरस्वती विद्या मंदिर के लगभग 280 से अधिक प्रतिभागी भाग लें रहे हैं।इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ डॉ, सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड एमएड शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवम शिक्षाविद डॉ, मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आनी संकुल प्रमुख एवम प्रधानाचार्य राधेकृष्ण ने उन्हें टोपी ,मफलर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।उन्होंने इस मौके पर 18 वीं संकुल स्तरीय  गणित ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डाला,जबकि हिमाचल शिक्षा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ, गुलाब सिंह मैहता में हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के क्रिया कलापों से अबगत करवाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रेमपाल शर्मा ने किया।इसी प्रकार मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह ने भी प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ, मुकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मनुष्य को सभ्य बनाने और जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है।उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक के योगदान को महत्वपूर्ण बताया ।उन्होंने इस मौके पर बिभिन्न स्कूलों द्वारा लगाई विज्ञान  प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।उन्होंने ह्यूमन वेल्फेयर सोसाइटी  के तहत संचालित शिक्षण संस्थानों का बखान भी किया और बोर्ड परिक्षाओं में स्टेट लेवल पर अव्वल रहने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार देने की बात भी कही और इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 10 हजार रु की राशि प्रदान की। जबकि हिम ऊर्जा विभाग की ओर से किशोरीलाल शर्मा ने स्कूल के लिए दो सोलर लाइट लगाने का भरोसा जताया।इस मौके पर डॉ, मुकेश शर्मा के साथ डॉ, गुलाब सिंह मैहता,रोशन गोस्वामी, जीवतराम शर्मा, केएल शर्मा,विनोद शर्मा छबिन्द्र शर्मा,, एसएमसी के अध्यक्ष शेरसिंह ,सिंह,संकुल प्रमुख राधेकृष्ण, प्रधानाचार्य रामसिंह, योग प्रमुख प्रकाशसंरक्षक सोहनी राम,,प्रेम पाल, रविन्द्र,बलबिंद्र,सुरेश,रमेशा,सुनीता देवी, सुरजीत,  सहित बिभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,प्रबंधक मौजूद रहे।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और शिक्षा खबरें
हिन्दी विषय में कक्षा छठवीं में "अक्षरों का महत्व" पाठ हटाना बाल विकास और मनोविज्ञान के अनुसार अनुचित; ठाकुर डीएवी दरकोटी ( टौणी देवी) के छात्रों ने किया विज्ञान केंद्र शिमला का भ्रमण स्टूडेंट्स कोचिंग एकादमी चौपाल से 6 छे बच्चों का आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 मे हुआ चयन मार्च 2024 में आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षाओं के अंतर्गत सात मार्च 2024 को कक्षा दसवीं के हिन्दी विषय के B और C सीरिज के बहुविकल्पात्मक प्रश्नोत्तरो में टंकण त्रुटियों दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने मॉडल प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान आईटीआई ऊना में आगामी 5 मार्च को लगेगा रोजगार मेला डीएवी  स्कूल दरकोटी (टौणी देवी) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की तैयारियां जोरों पर  भूल वो भी इतनी बडी::::सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे महान कवि को पाठ्य पुस्तक से हटाना ठीक नहीं ; हेमराज ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा में सम्पन्न हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मिस्का  इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने  मनाया विश्व हिंदी दिवस 
-
-
Total Visitor : 1,63,83,706
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy