आनी,
बंजार में संपन्न 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रा वर्ग के सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में कन्या विद्यालय आनी ओवरऑल विजेता रहा Iइस प्रतिस्पर्धा में जिला कुल्लू के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी ने कुल छह प्रतिस्पर्धाओं में से चार प्रतिस्पर्धाओं में स्थान अर्जित किए। विद्यालय के प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने बताया कि लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा व एकल गान में विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया ।एकल गान प्रतियोगिता में ग्यारवी की छात्रा साक्षी ठाकुर ने पूरे जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गान तथा वाद्ययंत्र प्रस्तुति में पाठशाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय ने इससे पूर्व दलाश में संपन्न जिला स्तरीय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता में भी ओवरऑल विजेता का गौरव प्राप्त किया था ।अंडर-19 में पाठशाला, जिला कुल्लू का लोक नृत्य तथा एकल गान प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा जो कि पाठशाला तथा पूरे आने क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।पाठशाला की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है ।पाठशाला पहुंचने पर सभी प्रतिभागी छात्राओं तथा उनके साथ गए मार्गदर्शक शिक्षक मंडल का बाजे गाजे के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य
जवाहर ठाकुर, प्रवक्ता डोलाराम शर्मा ,कुंदन शर्मा धर्म सिंह, युग दत्त, महेंद्र किशोर, धर्मेंद्र वर्मा, कुसुमलता, वेद प्रकाश, रोशन लाल सहित सभी शिक्षकों ने समस्त प्रतिभागी छात्राओं तथा मार्गदर्शक प्रभारी शिक्षक सुबाराम बनती कौंडल तथा मीना ठाकुर को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर सदस्य मदन शर्मा रामकृष्ण ठाकुर जीवानंद शर्मा रामकृष्ण शर्मा रमेश कुमार पप्पू सत्य रोशनी देवी कौशल्या देवी नन्द लाल कमलेश विशना देवी आदि सभी सदस्यों ने पाठशाला की इस उपलब्धि पर समस्त प्रतिभागी छात्राओं तथा अध्यापकों को बधाई दी तथा राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।