सिराज उत्सव की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने मचाया धमाल
सिराज उत्सव मेला कमेटी ने बैठक कर तैयार की रणनीति
नवरात्रों में राम नवमी को पूर्णाहुति के बाद होगा भंडारा शुरू
देवता के भक्त आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव का तीन माह का दौरा सभी भक्तों के सहयोग से विधिवत रूप से संपन्न हुआ है और देवता साहिब ने अपने फेरे के समापन अवसर पर अपनी समस्त फाटी व गढ़ की सुख-समृद्धि के लिए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। देवालय लौटने पर मंदिर भंडारा कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से प्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ता है और पूरे प्रदेश में उत्सवों और त्योहारों के अवसर पर मेलों का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं और खरीददारी इत्यादि करते हैं।
इसी प्रकार आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुमन के गांव छखाना में भी बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी चखाना दुर्गा के कारदार् राम लाल शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्म को समर्पित. जन्माष्टमी पर्व बुधवार को चखाना दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्राचीन परंपरा अनुसार मनाया गया।