Sunday, October 01, 2023
Follow us on
-
राजनैतिक

सुजानपुर के सियासी गढ़ में  अप्रत्याशित भीड़ जुटाकर राणा ने विरोधियों के होश किए फाख्ता

 
रजनीश शर्मा 7018631199 | February 20, 2022 07:57 PM
 
 
 
हमीरपुर । 
 
रविवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सुजानुपर के चमियाणा मैदान में आयोजित युवा सम्मेलन के बहाने जहां विधायक राजेंद्र राणा ने शानदार शक्ति प्रदर्शन कर एक बार फिर विरोधियों के होश फाख्ता किए हैं वहीं दूसरी ओर इस युवा सम्मेलन के बहाने राणा ने स्वयं की सियासी पकड़ और पैठ को भी अपनी ही कसौटी पर परखा व कसा है।  चमियाणा मैदान में खचाखच भरे पंडाल की गहमागहमी ने  जहां राणा के सियासी जोश को दोगुना-चौगुना कर दिया है। वहीं इस बहाने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है कि सुजानपुर में राणा की गहरी पकड़ के चलते अब राणा को पकड़ पाना किसी के लिए भी टेढ़ी खीर है। रविवार को ठीक 12 बजे शुरू हुए इस युवा सम्मेलन जिसके सूत्रधार राणा पुत्र अभिषेक राणा बने हैं में 8 वक्ताओं ने  बीजेपी पर चुन-चुन का निशाने साधे। हालांकि परोक्ष रूप में इन वक्ताओं के रडार पर सीधे तौर पर बीजेपी के दिग्गज नेता व उनकी टीम ही रही। सभी वक्ताओं ने बिना नाम लिए मानव भारती फर्जी डिग्री कांड पर सीधे-सीधे बीजेपी के बड़े नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया। तमाम वक्ता इशारों-इशारों में यह बता व जता गए कि करोड़ों के फर्जी डिग्री कांड का असली गुनाहगार कौन है और किसका इस गुनाह में दागदार है। यह दीगर है कि अभी तक बीजेपी के दिग्गज नेता इस मामले में रहस्मयी चुप्पी साधकर खुद के दामन को साफ-पाक बता रहे हैं। तमाम वक्ताओं ने बिना नाम लिए यह बताने से गुरेज नहीं किया कि फर्जी डिग्री कांड के घोटाले में किसका दामन दागदार है। 
 
राणा की युवाओं पर मजबूत पकड़ से विरोधी परेशान
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित किए गए इस युवा सम्मेलन में विधायक राणा व उनकी टीम का जोरदार स्वागत राणा की लोकप्रियता के सिर चढ़कर बोले जादू को यहां बरबस ही साबित कर गया। जिससे बीजेपी खेमे की नींदें हराम होना स्वाभाविक है। विधानसभा चुनावों से पहले इस सम्मेलन ने यह साफ कर दिया कि सुजानपुर की युवा फौज पर  विधायक राजेंद्र राणा की अभूतपूर्व पकड़ है। जो कि आने वाले वक्त में राणा के सियासी गढ़ को और मजबूती देगी।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और राजनैतिक खबरें
भाजपा महिला मोर्चा वंदना योगी ने घोषित की अपनी टीम भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी : दुष्यंत 1500 रु प्रति महीने की गारंटी पूरी करें कांग्रेस अन्यथा सरकार के खिलाफ उतरेगी महिलाएं : भाजपा 1500 रु की गारंटी पूरी करो अन्यथा बहनें सड़कों पर उतने के लिए मजबूर होगी : भाजपा सड़के खुलेगी तो ही आएगा राम राज्य : भाजपा भाजपा में नियुक्तियां: शैलेंद्र चौहान और राजेंद्र चौहान कार्यसमिति के सदस्य नियुक्त भाजपा का दीवार लेखन कार्यक्रम प्रदेश में शुरू: कश्यप भाजपा नेताओं ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश कांगड़ा के साथ भेदभाव कर रही कांग्रेस सरकार : जयराम ठाकुर रेट कांट्रैक्ट की सरकार है कांग्रेस सरकार ;कश्यप
-
-
Total Visitor : 1,56,42,494
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy