हमीरपुर ।
रविवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सुजानुपर के चमियाणा मैदान में आयोजित युवा सम्मेलन के बहाने जहां विधायक राजेंद्र राणा ने शानदार शक्ति प्रदर्शन कर एक बार फिर विरोधियों के होश फाख्ता किए हैं वहीं दूसरी ओर इस युवा सम्मेलन के बहाने राणा ने स्वयं की सियासी पकड़ और पैठ को भी अपनी ही कसौटी पर परखा व कसा है। चमियाणा मैदान में खचाखच भरे पंडाल की गहमागहमी ने जहां राणा के सियासी जोश को दोगुना-चौगुना कर दिया है। वहीं इस बहाने यह संदेश भी स्पष्ट कर दिया है कि सुजानपुर में राणा की गहरी पकड़ के चलते अब राणा को पकड़ पाना किसी के लिए भी टेढ़ी खीर है। रविवार को ठीक 12 बजे शुरू हुए इस युवा सम्मेलन जिसके सूत्रधार राणा पुत्र अभिषेक राणा बने हैं में 8 वक्ताओं ने बीजेपी पर चुन-चुन का निशाने साधे। हालांकि परोक्ष रूप में इन वक्ताओं के रडार पर सीधे तौर पर बीजेपी के दिग्गज नेता व उनकी टीम ही रही। सभी वक्ताओं ने बिना नाम लिए मानव भारती फर्जी डिग्री कांड पर सीधे-सीधे बीजेपी के बड़े नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया। तमाम वक्ता इशारों-इशारों में यह बता व जता गए कि करोड़ों के फर्जी डिग्री कांड का असली गुनाहगार कौन है और किसका इस गुनाह में दागदार है। यह दीगर है कि अभी तक बीजेपी के दिग्गज नेता इस मामले में रहस्मयी चुप्पी साधकर खुद के दामन को साफ-पाक बता रहे हैं। तमाम वक्ताओं ने बिना नाम लिए यह बताने से गुरेज नहीं किया कि फर्जी डिग्री कांड के घोटाले में किसका दामन दागदार है।
राणा की युवाओं पर मजबूत पकड़ से विरोधी परेशान
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित किए गए इस युवा सम्मेलन में विधायक राणा व उनकी टीम का जोरदार स्वागत राणा की लोकप्रियता के सिर चढ़कर बोले जादू को यहां बरबस ही साबित कर गया। जिससे बीजेपी खेमे की नींदें हराम होना स्वाभाविक है। विधानसभा चुनावों से पहले इस सम्मेलन ने यह साफ कर दिया कि सुजानपुर की युवा फौज पर विधायक राजेंद्र राणा की अभूतपूर्व पकड़ है। जो कि आने वाले वक्त में राणा के सियासी गढ़ को और मजबूती देगी।