राजनैतिक
मुख्यमंत्री की छवि पलटू राम जैसी बन रही : प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा | June 11, 2022 08:12 PM
हमीरपुर
भाजपा प्रदेश में अपनी स्थिति बारे जुटाई गई ख़ुफ़िया जानकारियों के चलते घबराहट और परेशानी के आलम में है, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि अधितर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा विधायकों और मंत्रियों की लोकप्रियता में भारी गिरावट तो है ही परन्तु साथ ही जनता भाजपा नेताओं के प्रति आक्रोशित भी है, मुख्यमंत्री की पलटु राम वाली कार्यशैली से भी जनता में भारी रोष है। ऐसे हालात में अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली से बीजेपी नेतृत्व का उनके ऊपर से विश्वास उठ चुका है जिसके चलते निर्दलीय और अन्य दलों के चले हुए कारतूसों को अपना कर राजनीतिक विसात बिछाने का प्रयास किया जा रहा है। कौशल ने कहा कि चर्चाएं तो यहां तक भी हैं कि मुख्यमंत्री को बदले जाने की स्थिति में भाजपा का कोई बड़ा नेता हार के ख़ौफ़ से इस ज़िम्मेदारी को लेने के लिए ही तैयार नहीं है जिस वजह से प्रधानमंत्री को स्वंय बार बार प्रदेश के दौरे करने को मजबूर होना पड़ रहा है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपनी पतली हालत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेतायों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता से घबरा कर ही मुख्यमंत्री परिवारवाद जैसे हल्के ब्यान देने को बाध्य हो रहे हैं।
-
-