गुरुग्राम ,
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कुछ नया, कुछ अलग और जनमानस की सोच से परे, परंतु देशवासियों में एकता की भावना हेतु करते है।भाजपा नेत्री प्राची खुराना ने बताया कि 'हर घर तिरंगा' का उद्देश्य सिर्फ़ राष्ट्रीय ध्वज फहराना नहीं था बल्कि अमृत महोत्सव के माध्यम से लोगों को तिरंगा घर लाने, भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है परंतु स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना, ना केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बनाना था। इस पहल का आशय लोगों के दिलों में देशभक्ति व तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना को जगाना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस वर्ष देशभर में भारतीय तिरंगा फहराने के लिए एक नए जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई ‘हर घर तिरंगा अभियान’ पहल ने लोकल पर वोकल व आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढ़ावा दिया तथा साथ ही साथ हिंदुस्तान की पुरानी व नव पीढ़ी को भारत की आज़ादी के इतिहास व देश विभाजन की वास्तविकता से परिचित कराया।