Thursday, March 28, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने रक्तदान –महादान में भी तोडा अपना ही पुराना रिकॉर्ड

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट 7018631199 | September 27, 2022 08:08 PM

झाकड़ी,

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने रक्तदान महादान में भी तोडा अपना ही पुराना रिकॉर्ड

निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  नन्द लाल शर्मा का मानना है कि निगम ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करें और अतुल्य @ 35 एसजेवीएन के अवसर पर सभी अधिकारी/कर्मचारी हर क्षेत्र में अपना सर्वोत्तम दे, इसी कड़ी में उन्होंने सन्देश दिया कि रक्तदान एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़कर समाज से जोड़ता है और किसी के जीवन का एक जरिया बन जाता है नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया l गौरतलब है कि परियोजना हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में जरूरत मंदों को रक्त की कमी न हो और आपातकालीन स्थिति में मानव के अनमोल जीवन को बचाया जा सके l

निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  नन्द लाल शर्मा  के सन्देश से प्रोत्साहित होके आयोजन समिति सदस्यों ने “ चलो करें हम रक्तदान, और बनें देश का हम अभिमान “ स्लोगन को मन में बैठा कर लोगो को रक्तदान का महत्त्व बतलाया और रक्तदान-महादान शिविर में भाग लेने एवं स्वेच्छा से रक्तदान करने का आवाहन किया l पूर्ण लगन से की गयी मेहनत द्वारा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने इस शिविर में अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर एक नया आयाम स्थापित कर दिया l इस शिविर में परियोजना द्वारा 302 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l यह शिविर आईजीएमसी- शिमला के माध्यम से संपन्न हुआ, एकत्रित रक्त आईजीएमसी- शिमला के ब्लड बैंक को सौप दिया, जहाँ आईजीएमसी- शिमला के अधिकारियों ने हर्षित होकर बताया कि इस रक्तदान शिविर में सर्वाधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो कि हिमाचल प्रदेश में अब तक हुए रक्तदान शिवरों में सर्वाधिक है l परियोजना द्वारा किया गया बेहतरीन प्रयास जिसमे 302 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  नन्द लाल शर्मा के विज़न और अतुल्य @ 35 एसजेवीएन को सार्थक सिद्ध करता पाया गया, निकट भविष्य में भी यह परियोजना अपने ही आयामों को तोड़कर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा l

शिविर का शुभारम परियोजना प्रमुख  रवि चंद्र नेगी द्वारा किया गया, इस अवसर पर  प्रवीन सिंह नेगी, मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) जोकि आयोजन के मुख्य संयोजक है, भी सादर उपस्थित रहे, परियोजना प्रमुख ने इस महादान की सराहना करते हुए, रक्तदाताओ को प्रोत्साहित किया एवं सन्देश दिया की इस महादान में सभी को हिस्सा लेना चाहिए, उन्होंने 302 यूनिट रक्तदान के नए रिकॉर्ड के लिए परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी उनके परिवार, पंचायत , विस्थापित कल्याण समिति, व्यपार मंडल, शैक्षिक संसथान, अन्य संस्थान, भारत की सुरक्षा एजेंसियो, अनुबंध कर्मचारी सहित अन्य सभी को उनके योगदान के लिए सराहा l

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
रिज मैदान पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन टौणी देवी में डायरिया : शिवरात्रि, व्रत, भंडारे या फिर जल शक्ति विभाग का दूषित पेयजल , जांच टीम ने जुटाए फैक्ट्स 12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित आनी में  80 बूथ पर 3030 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा ने  जाबो में 96 ग्रामीणों का किया हेल्थ चेक अप टौणी देवी में विद्युत विभाग ने कचरा लगाया ठिकाने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने रक्तदान शिविर में तोड़ा अपना ही पुराना रिकार्ड नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में रक्तदान शिविर 6 फरवरी को ।  92  पंचायतों   ने की  टीबी मुक्त पंचायत की दावेदारी- सीएमओ कराणा के बटाला गांव में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में जांचा 92 ग्रामीणों का स्वास्थ्य,बांटी दवाइयां
-
-
Total Visitor : 1,63,80,722
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy