Saturday, December 09, 2023
Follow us on
-
राज्य

  ग़ोहर में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

 
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | November 04, 2022 05:06 PM
 
 
मंडी,
 
12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 632 मतदान कर्मियों तथा 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया।
 
इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत 28-नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज महाविद्यालय बासा के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 632 मतदान कर्मियों एवं 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें 160 पीठासीन अधिकारी, 140 सहायक पीठासीन अधिकारी,300 मतदान अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया। 
 दूसरी रिहर्सल पर सभी कर्मचारियों को पोस्टल बेल्ट पेपर व तीसरी रिहर्सल के लिए मतदान कर्मियों को ड्यूटी स्थान व विधानसभा क्षेत्र की जानकरी भी दी गई।
 
रमण कुमार शर्मा ने बताया कि तीसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।10 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होंगी ।
 
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा साथ ही सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।
उन्होने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है।
मौके पर तहसीलदार गोपाल कृष्ण कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, हुकम ठाकुर अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे ।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और राज्य खबरें
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम का हुआ समापन* सुंडली ग्रामवासियों ने शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट की 31 हजार की राशि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण को मंडी जिला प्रशासन की एक और महत्वपूर्ण पहल  में बे मौसमी सब्जियां उगा कर किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत  बने भनोता  के संजीव कुमार चम्बा आपदा राहत कोष में अंशदान उप-मुख्यमंत्री से विभिन्न राज्यों के ऑल इण्डिया परमिट होल्डर ऑपरेटर्ज़ ने शिष्टाचार भेंट की प्रदेश में बरसात से हुई भारी आपदा पर हिपा में मंथन दो दिवसीय कोलोकियम सीरीज का आयोजन, सदस्य एनडीएमए ने किया शुभारंभ गवर्नमेंट कॉलेज कुपवी में 70 में से केवल सात छात्र पास, पूरे सत्र में शिक्षक नियुक्त नहीं : खन्ना  कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test
-
-
Total Visitor : 1,59,43,214
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy