ऊना,
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन, पाइपलाईन डिविजन, ऊना द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाथड़ी में नेत्र व टीबी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एएसपी, ऊना प्रवीण धीमान ने किया।
एएसपी प्रवीण धीमान ने समाज के कल्याण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को टीबी रोग और अन्य स्वास्थ्य की समस्याओं बारे जागरुक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेना चाहिए।
आईओसीएल के डीजीएम प्रशांत ठाकुर ने कहा कि आईओसीएल द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसके तहत 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में भी बढ-चढ़कर अपना सहयोग दिया जा रहा है।
चिकित्सा शिविर में लगभग 285 लोगों की आंखों व टीबी की जांच की गई। इस मौके पर निशुल्क चश्मे व दवाईयां भी वितरित की गईं।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान अनुपमा राणा, डाॅ रुचि सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा अन्य उपस्थित रहे।